• mympsc web logo
  |   Skip Navigation LinksHome > GK Post
  • Home
  • Hindi GK
  • UPSC GK
  • State GK
    • South India
      1. Tamil
      2. Telugu
      3. Kannada
      4. Malayalam
    • West India
      1. Marathi
      2. Gujarati
      3. MP GK
      4. Chhattisgarh
    • North India
      1. RPSC
      2. Haryana
      3. UP GK
      4. Uttarakhand
      5. Himachal
      6. Delhi
    • East India
      1. Bihar
      2. Jharkhand
  • Educational Quiz
    • College Quiz
    • A-O Level
    • Medical
    • Medical-PG
    • Engineering
    • GATE
    • MBA-BBA
    • Aptitude
    • IT Eng.
  • International
    • USA
    • UK
  • MCQ GK
  • Exam Quiz
  • old Exams
  • जीवनी
  • नौकरी
  • विशेष
  • search

Article

भारतीय डाक

  • 8 Sep, 2015
  • Admin

: भारतीय
डाक
1. भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी ने किस वर्ष
अपना पहला डाकघर स्थापित किया?—
1927 ( कोलकाता के ओल्ड पोस्ट ऑफिस
स्ट्रीट मे है ) में

2. देश का सबसे पुराना डाकघर कहाँ है?—
कोलकाता में ( जनरल पोस्ट ऑफिस )

3. वर्ष 1766 में किस अंग्रेज शासक ने प्रथम
डाक व्यवस्था की शुरूआत की?— लार्ड
क्लाइव ने

4. वर्ष 1774 में किसने आम जनता के व्यक्तिगत
पत्रों को अपनी डाक व्यवस्था के माध्यम से
वितरित करना शुरू किया?— ईस्ट
इंडिया कम्पनी ने

5. वर्ष 1874 में इम्पीरियल पोस्ट ऑफिस के
लिए पोस्टमास्टर जनरल की नियुकित
की गई। प्रथम पोस्टमास्टर जनरल कौन थे?—
रेडफर्न

6. सरकारी कागजात एवं सामानों के लिए
पार्सल व्यवस्था 2 दिसम्बर, 1784 को आरम्भ
की गई। इस पार्सल व्यवस्था को किस नाम
से जाना जाता था।— भंगी (Bhangy) डाक

7. पंजीवमत डाक व्यवस्था की शुरूआत कब
की गई थी?— 1 नवम्बर, 1849 में ( बम्बई
प्रेसीडेंसी में )

8. पोस्टऑफिस के अतिरिक्त अन्य
स्थानों पर पत्र-पेटिका रखे जाने
की व्यवस्था कब शुरू की गई।— अक्टूबर 1854 में

9. बीमावमत डाक सेवा कब शुरू की गई।— 1
जनवरी, 1878 में

10. कलकत्ता शहर के व्यापार समुदाय
की मांग पर कब से वी.पी.पी. के
द्वारा अंतर्देशी पार्सल भेजने
की व्यवस्था की गई।— 1 दिसम्बर 1877 में

11. अन्तर्देशीय पोस्ट कार्ड कब चालू
किया गया?— 1 जुलाई, 1879 को

12. डाकघर बचत बैंक की व्यवस्था कब आरम्भ
की गई?—1 अप्रैल, 1982 को

13. रेलवे मेल सर्विस ( R.M.S. ) कब शुरू की गई?
— 1907 में

14. एयर मेल सर्विस की शुरूआत 18 फरवरी,
1911 को की गई। हवाई जहाज से डाक भेजने
वाला विश्व का पहला देश कौन है?— भारत

15. किन-किन शहरों के बीच कब एयर मेल
सेवा शुरू की गई थी?— 1920 में मुम्बई और
कराची के मध्य

16. भारत में पोस्टल आर्डर की सुविधा कब
शुरू की गई?— 1935 में

17. किस वर्ष नदी के मार्ग से स्टीमर
द्वारा डाक एक स्थान से दूसरे स्थान
पहुँचायी गयी। स्टीमर द्वारा यह डाक
सेवा एशिया में प्रथम थी?— 1828 में
( कलकत्ता से इलाहाबाद )

18. भारत में जारी किया जाने
वाला प्रथम डाक टिकट का नाम बताएं?—
SCINDEDAWK (Provinicial) ( 1 जुलाई, 1852
को कराची से जारी किया गया )

19. स्वतंत्रता प्रापित के पूर्व डाक टिकट
जारी करने वाली पहली भारतीय
रियासत कौन थी?— काटियावाड़
रियासत ( गुजरात )

20. 21 नवम्बर, 1947 को स्वतंत्र भारत
का पहला डाक टिकट किस नाम से
जारी किया गया?— जय हिन्द

21. विश्व का द्वितीय एवं
एशिया का प्रथम दो रंगी डाक टिकट कब
और किस देश में छपा?— 15 अक्टूबर, 1854
को भारत में

22. भारत का पहला संस्मारक डाक टिकट
कब जारी किया गया?— 9 फरवरी 1931
को ( नई दिल्ली की प्रमुख
युगांतकारी घटनाओं को दर्शाया गया )

23. भारत के डाक टिकट में सम्मानित होने
वाले पहले व्यक्ति कौन थे?—
महात्मा गांधी ( 15 अगस्त, 1948
को जारी )

24. आकार की दृष्टि से भारत का सबसे
बड़ा डाक टिकट किसका था?— राजीव
गांधी ( 1991 में जारी किया गया )

25. स्पीट पोस्ट सेवा की शुरूआत कब की गई?
— 1 अप्रैल, 1986 को

26. डाक के कुशल एवं उचित हैंडलिंग के लिए
पिन कोड प्रणाली किस वर्ष चालू
की गयी?— 1972 में

27. पिन कोड में कुल कितने अंक होते हैं?— 6
अंक

28. पूरे देश को कुल कितने डाक सूचक मंडलों में
बाँटा गया है?— आठ

29. देश में किस स्थान पर एकमात्र पिजन
( कबूतर ) पोस्ट केन्द्र हैं?— ओडिशा के कटक में
( 1946 में शुरू किया गया )

30. डाक विभाग द्वारा ‘इंदिरा विकास
पत्र’ योजना कब प्रारम्भ की गई?— नवम्बर
1986 में

31. केन्द्रीय भर्ती शुल्क टिकट कब
जारी की गई?— दिसम्बर 1986 को

32. किसान विकास पत्र योजना कब
प्रारम्भ हुई?— अप्रैल 1988 में

33. पिन कोड के छ: अंक क्या इंगित करते हैं?—
प्रथम अंक डाक सूचक मंडल, द्वितीय एवं तृतीय
अंक उप-मण्डल तथा अंतिम तीन अंक उप-मण्डल
में वांछित डाकघर की सही स्थिति बताते
है


Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)

  • ‘सुन्दरवन का डेल्टा’ कौनसी नदी बनाती है ?
  • हड़प्पा सभ्यता में विशाल ‘स्नानागार’ का साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुआ है ?
  • भारत में सर्वप्रथम कौन यूरोपीय व्यापारी आया ?
  • मौर्य शासक अशोक ने कलिंग पर कब आक्रमण किया था ?
  • भारत आने वाला सबसे पहला पुर्तगाली कौन था ?
  • ‘सांडों की लड़ाई’ किस देश का राष्ट्रीय खेल है ?
  • ‘गैर नृत्य’ किस त्यौहार पर किया जाता है ?
  • पंचायती राज व्यवस्था सम्बन्धित प्रावधान भारतीय संविधान की किस अनुसूची में रखे गए हैं ?
  • किसके शासनकाल के दौरान संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया था ?
  • ‘जगन्नाथ मन्दिर’ कहाँ स्थित है ?
  • प्रसिध्द नारा ‘गरीबी हटाओ’ किस पंचवर्षीय योजना के दौरान दिया गया था ?
  • विश्व में सबसे विशाल मरुभूमि कौनसी है ?
  • लोकसभा का नेता कौन होता है ?
  • तंजौर के ‘वृहदेश्वर मन्दिर’ का निर्माण किसने कराया था ?
  • दिल्ली स्थित ‘राजघाट’ किसका समाधि स्थल है ?
  • हमारे शरीर में त्वचा की सतह के नीचे मौजूद वसा किसके अवरोधक का कार्य करती है ?
  • मनुष्य की आँखों में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब किस भाग पर बनता है ?
  • पोखरन में अणु विस्फोटन कब हुआ था ?
  • गुप्तकालीन ‘नवरत्न’ किस शासक के दरबार में थे ?
  • राजभाषा विभाग किस मंत्रालय के अधीन आता है ?
  • स्वतंत्र भारत के चैथे राष्ट्रपति कौन थे ?
  • किसने सबसे पहले पृथ्वी के ग्लोब की दूरी मापी थी ?
  • विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) की अवधारणा किस देश में पहले शुरू की गई थी ?
  • शिवाजी का राज्याभिषेक कब हुआ था ?
  • सोने की शुध्दता को मापने के लिए ‘कैरेट’ शब्द का प्रयोग किया जाता है। सोने का शुध्दतम रूप क्या है ?
  • भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का पिता किसे कहा गया है ?
  • ‘फिरगी’ मूलतः किस भाषा का शब्द है ?
  • अपनी जैव.विविधता के कारण प्रसिध्द मेचूका घाटी कहाँ स्थित है ?
  • अमेरिका की डेट्रॉएट इलेक्ट्रिल्स कम्पनी द्वारा निर्मित सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिकल कार का नाम क्या है ?
  • कोयले की खानों में विस्फोट करने वाली गैस प्रायः कौन सी होती है ?
  • 1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर.जनरल कौन था ?
  • भारतीय राष्ट्रीय चिह्न के नीचे देवनागरी लिपि में लिखा वाक्य ‘सत्यमेव जयते’ कहां से लिया गया ?
  • ‘कुचिपुड़ी’ कहाँ का शास्त्रीय नृत्य है ?
  • कुम्भ का मेला उत्तर प्रदेश के किस नगर में लगता है ?
  • ‘गायत्री मंत्र’ किस वेद में लिखित है ?

Managed Services By: www.upscgk.com

  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact