• mympsc web logo
  |   Skip Navigation LinksHome > GK Post
  • Home
  • Hindi GK
  • UPSC GK
  • State GK
    • South India
      1. Tamil
      2. Telugu
      3. Kannada
      4. Malayalam
    • West India
      1. Marathi
      2. Gujarati
      3. MP GK
      4. Chhattisgarh
    • North India
      1. RPSC
      2. Haryana
      3. UP GK
      4. Uttarakhand
      5. Himachal
      6. Delhi
    • East India
      1. Bihar
      2. Jharkhand
  • Educational Quiz
    • College Quiz
    • A-O Level
    • Medical
    • Medical-PG
    • Engineering
    • GATE
    • MBA-BBA
    • Aptitude
    • IT Eng.
  • International
    • USA
    • UK
  • MCQ GK
  • Exam Quiz
  • old Exams
  • जीवनी
  • नौकरी
  • विशेष
  • search

Article

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी - 2

  • 26 Aug, 2015
  • Admin


● 
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ कब हुआ— 1998 ई. 
● राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ स्थित है— जयपुर में 
● केंद्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद क्या है— केंद्रीय आयोजन 
● भारत सरकार के कुल घाटे में किस घाटे का सर्वाधिक योगदान है— राजकोषीय घाटा 
● संशोधित मूल्य वर्धितकर (MODVAT) का संबंध किससे है— उत्पाद शुल्क से 
● संपदा कर भारत में कब लागू हुआ— ब्याज भुगतान 
● किस पंचवर्षीययोजना के अंतर्गत हरित क्रांति का जन्म हुआ— चतुर्थ पंचवर्शीय योजना 
● ‘गरीबी हटाओं’ का नारा किस पंचवर्षीय करने वाली सर्वोच्च संस्था क्या है— राष्ट्रीय विकास परिषद 
● राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा किसके द्वारा लागू की गई— जनता सरकार के द्वारा 
● ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था— समाविष्ट आर्थिक विकास 
● ईसीजीसी का संबंध किससे है— निर्यात वित्त एवं बीमा 
● भारत में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर व्यय की जाती है— पेट्रोलियम पदार्थ 
● भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है— नई दिल्ली 
● भुगतान संतुलन किसमें निहित होता है— दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण 
● विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम कब लागू हुआ— 2003 ई. 
● वित्त आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है— अनुच्छेद-280
● वित्त आयोग का का अध्यक्ष किसे बनाया गया था— डॉ. विजय एल केलकर 
● 14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है— डॉ. वेणुगोपाल रेड्डी 
● भारतीय रुपए का पहचान चिन्ह किसने डिजाइन किया है— डी. उदय कुमार 
● ‘सबला’ योजना का दूसरा नाम क्या है— राजीव गाँधी किशोरी अधिकारिता योजना 
● काम के बदले अनाज कार्यक्रम का शुभारंभ कब हुआ— 1977-78 
● ‘अंत्योदय योजना’ का शुभारंभ कब हुआ— 1977-78
● भारत की कौन-सी पंचवर्षीय योजना समय से पहले समाप्त हो गई— तीसरी पंचवर्षीय योजना 
● ‘बैंकों का बैंक’ किस बैंक को कहा जाता है— भारतीय रिजर्व बैंक को 
● बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ है— हैदराबाद में 
● जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो उसे क्या कहा जाता है— गरम मुद्रा 
● MCX-SX क्या है— एक स्टॉक एक्सचेंज 
● भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नगद कोष अनुपात में कमी की जाती है तो इसका साख सृजन पर क्या प्रभाव पड़ता है— वृद्धि होती है— 
● एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं— वित्त सचितव के 
● भूमिहीन कृषकों तथा श्रमिकों के रोजगार हेतु कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया था— R.L.E.G.P. 
● शून्य आधारित बजट तकनीक किस देश की देन हैं— संयुक्त राज्य अमेरिका 
● भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीक को अपनाया गया— आंध्र प्रदेश में 
● भारत में शून्य आधारित बजट प्रणाली किस पंचवर्षीय योजना में लागू हुई— सातवीं पंचवर्शीय योजना में 
● राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है— सार्वजनिक ऋण के बराबर 
● किस पंचवर्षीय योजना का स्वरूप किसने तैयार किया था— पी. सी. महालनोबिस ने 
● कौन-सा योजनाकाल दशक कृषि उत्पादन की दृष्टि से सबसे अधिक सफल माना जाता है— 1980 का दशक 
● विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा कब पारित किया गया— 2005 में 
● सामूहिक स्तर पर आर्थिक समस्याओं जैसे-सारी अर्थव्यवस्था के कुल उपभोग, कुल रोजगार, राष्ट्रीय आय आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है— समष्टि-अर्थशास्त्र में 
● ‘आय तथा रोजगार सिद्धांत’ किसे कहा जाता है— समष्टि-अर्थशास्त्र को 
● केवल एक आर्थिक इकाई की आर्थिक क्रियाओं जैसे एक व्यक्तिगत गृहस्थ की नमक के लिए माँग, अथवा कुछ आर्थिक इकाइयों के छोटे से समूह जैसे बाजार की नमक के लिए माँग आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है— व्यष्टि-अर्थशास्त्र में 
● जीवन के भौकित गुणवत्ता सूचकांक का प्रतिपादन किसने किया— जॉन टिनवर्जन (1976) 
● जीवन के भौतिक गुणवत्ता सूचकांक को वैज्ञानिक रूप मे प्रस्तुत एवं विकसित करने का श्रेय किसे दिया जाता है— मॉरिस डी माटिस 
● मानव विकास सूचकांक की अवधारण का प्रतिपादन किसने किया था— पाकिस्तान अर्थशास्त्री महबूब-उल हल ने

Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)

  • स्वतः चालित गाडि़यों में लगे हुए बे्रक में किस प्रकार की व्यवस्था होती है ?
  • वर्ष 2013 को किस राज्य में ‘युवा एवं कौशल विकास वर्ष’ घोषित किया गया है ?
  • ‘गरबा’ कहाँ का लोकनृत्य है ?
  • उत्तर प्रदेश में 1920 ई. में भारतीय कला परिषद् की स्थापना कहाँ की गई ?
  • ‘उर्वशी’ के रचनाकार कौन हैं ?
  • बीड़ी लपेटने वाले आच्छादन के रूप में प्रयोग आने वाले पत्ते किससे प्राप्त होते हैं ?
  • फ्रांसिस्को डी अलमिडा कौन था ?
  • सरकार के विरुध्द अविश्वास प्रस्ताव संसद के किस सदन में लाया जाता है ?
  • भारतीय उपमहाद्वीप की पहली सभ्यता का विकास कहाँ हुआ ?
  • ‘नीला ग्रह’ के नाम से कौन जाना जाता है ?
  • किस राज्य सरकार ने शहर में छेड़छाड़ से निपटने के लिए नवम्बर, 2012 में महिला कमाण्डों टीम ‘वीरांगना’ का गठन किया है ?
  • ‘गायत्री मन्त्र’ का उल्लेख किस वेद में है ?
  • ‘संसार की छत’ किसे कहते हैं ?
  • भारतीय संसद के कामकाज में ‘शून्य काल’ का क्या अर्थ है ?
  • उन दो ग्रहों के नाम बताइए, जो पूर्वी आकाश से ‘मार्निंग स्टार’ और पश्चिमी आकाश से ‘इवनिंग स्टार’ के रूप में दिखाई देते हैं ?
  • किसे लोकसभा की कार्यवाहियों में भाग लेने का अधिकार तो है, परन्तु मत देने का नहीं है ?
  • भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राजभाषाओं का उल्लेख है ?
  • वर्तमान में ‘सम्पत्ति का अधिकार’ किस प्रकार का अधिकार है ?
  • भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है इसका उल्लेख किसमें किया गया है ?
  • लोकसभा का नेता कौन होता है ?
  • ‘कनफेडरेशन कप’ किस खेल से सम्बन्धित है ?
  • उत्तर प्रदेश में भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय किस नगर में स्थित है ?
  • ‘हितोपदेश’ की रचना किसने की ?
  • खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?
  • भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण क्या था ?
  • प्रसिध्द ‘विट्ठल स्वामी का मन्दिर’ तथा ‘हजारा का मन्दिर’ का निर्माण किसने करवाया था ?
  • वह युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, क्या कहलाती है ?
  • उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से था ?
  • ‘ऐन एरिया ऑफ डार्कनेस’ किसकी रचना है ?
  • भारतीय इतिहास में ‘राजा बनाने वाले’ के नाम से प्रसि; सैदय बन्धु कौन थे ?
  • सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कितनी है ?
  • गरीबी हटाने के लिए पहली बार किस पंचवर्षीय योजना में जोर दिया गया था ?
  • जाली करेन्सी नोटों के विरुध्द कार्यवाही भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा में की जाती है ?
  • अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट के आयोजन के सम्बन्ध में चर्चित ‘शाहजाह’ किस देश में है ?
  • राज्यपाल का मुख्य सलाहकार कौन होता है ?

Managed Services By: www.upscgk.com

  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact