• mympsc web logo  epapers app logo
  |   Skip Navigation LinksHome > GK Post
  • Home
  • Hindi GK
  • UPSC GK
  • State GK
    • South India
      1. Tamil
      2. Telugu
      3. Kannada
      4. Malayalam
    • West India
      1. Marathi
      2. Gujarati
      3. MP GK
      4. Chhattisgarh
    • North India
      1. RPSC
      2. Haryana
      3. UP GK
      4. Uttarakhand
      5. Himachal
      6. Delhi
    • East India
      1. Bihar
      2. Jharkhand
  • Educational Quiz
    • College Quiz
    • A-O Level
    • Medical
    • Medical-PG
    • Engineering
    • GATE
    • MBA-BBA
    • Aptitude
    • IT Eng.
  • International
    • USA
    • UK
  • MCQ GK
  • Exam Quiz
  • old Exams
  • जीवनी
  • नौकरी
  • विशेष
  • search

Article

हिन्दी व्याकरण -- शब्द रचना - समास

  • 12 Jul, 2015
  • Admin

समास की परिभाषा क्या है ?

समास का अर्थ है ‘संक्षिप्तीकरण’।

दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नये और सार्थक शब्द को समास कहते हैं ।

 

जैसे- कमल के समान नयन  इसे हम कमलनयन  भी कह सकते हैं।

सामासिक शब्द

समास के नियमों से बने शब्द सामासिक शब्द कहलाते हैं । इसे समस्तपद भी कहते हैं ।

समास होने के बाद विभक्तियों के चिह्न (परसर्ग) लुप्त हो जाते हैं ।

 

जैसे- राजा का सिंहानसन यानी राजसिंहासन ।
 

समास-विग्रह

किसी सामासिक शब्दों का खंडन समास-विग्रह कहलाता है ।

 

जैसे- रसोईघर- रसोई का घर ।


पूर्वपद और उत्तरपद- समास में दो पद (शब्द) होते हैं । पहले पद को पूर्वपद और दूसरे पद को उत्तरपद कहते हैं ।

 

जैसे- नीलकमल । इसमें नील पूर्वपद और कमल उत्तरपद है ।

समास के भेद

समास के चार भेद हैं-


1.  अव्ययीभाव समास
2.  तत्पुरुष समास
3.  द्वंद्व समास
4.  बहुव्रीहि समास

विस्तार से-

1. अव्ययीभाव समास

 

जिस समास का पहला पद प्रधान हो और वह अव्यय हो उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं ।

 

जैसे- यथामति (मति के अनुसार),  आमरण (मृत्यु तक) इनमें यथा और आ अव्यय हैं ।
 

और भी उदाहरण-

 

बेशक- शक के बिना

यथाक्रम- क्रम के अनुसार

हररोज़- रोज़-रोज़

आजीवन- जीवन-भर

यथासामर्थ्य- सामर्थ्य के अनुसार

यथाशक्ति- शक्ति के अनुसार

यथाविधि- विधि के अनुसार

रातोंरात - रात ही रात में

हाथोंहाथ - हाथ ही हाथ में

प्रतिदिन - प्रत्येक दिन

निस्संदेह - संदेह के बिना

हरसाल - हरेक साल

याथास्थिति- स्थिति अनुसार


 

2. तत्पुरुष समास

 

जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो उसे तत्पुरुष समास कहते हैं ।

 

जैसे- नवग्रह= नौ ग्रहों का समूह


विभक्तियों के नाम के अनुसार इसके छह भेद हैं-


(i)  कर्म तत्पुरुष
(ii)  
करण तत्पुरुष
(iii)  
संप्रदान तत्पुरुष
(iv)  
अपादान तत्पुरुष
(v)  
संबंध तत्पुरुष
(vi)  
अधिकरण तत्पुरुष

 

(क) नञ तत्पुरुष समास

 

जिस समास में पहला पद निषेधात्मक हो उसे नञ तत्पुरुष समास कहते हैं ।

 

जैसे-
असभ्य- न सभ्य, अनंत- न अंत
अनादि- न आदि, असंभव- न संभव

 

(ख) कर्मधारय समास

 

जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्ववद व उत्तरपद में विशेषण-विशेष्य अथवा उपमान-उपमेय का संबंध हो वह कर्मधारय समास कहलाता है ।

 

जैसे-

 

समस्त पद

समास-विग्रह

समस्त पद

समात विग्रह

चंद्रमुख

चंद्र जैसा मुख

कमलनयन

कमल के समान नयन

देहलता

देह रूपी लता

दहीबड़ा

दही में डूबा बड़ा

नीलकमल

नीला कमल

पीतांबर

पीला अंबर (वस्त्र)

सज्जन

सत् (अच्छा) जन

नरसिंह

नरों में सिंह के समान

 

 

(ग) द्विगु समास

 

जिस समास का पूर्वपद संख्यावाचक विशेषण हो उसे द्विगु समास कहते हैं। इससे समूह अथवा समाहार का बोध होता है।

 

जैसे-

 

समस्त पद

समास-विग्रह

समस्त पद

समास विग्रह

नवग्रह

नौ ग्रहों का मसूह

दोपहर

दो पहरों का समाहार

त्रिलोक

तीनों लोकों का समाहार

चौमासा

चार मासों का समूह

नवरात्र

नौ रात्रियों का समूह

शताब्दी

सौ अब्दो (सालों) का समूह

अठन्नी

आठ आनों का समूह

   

 

 

3. द्वंद्व समास

जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर और  अथवा या  एवं लगता है,  वह द्वंद्व समास कहलाता है।

 

जैसे-

 

समस्त पद

समास-विग्रह

समस्त पद

समास-विग्रह

पाप-पुण्य

पाप और पुण्य

अन्न-जल

अन्न और जल

सीता-राम

सीता और राम

खरा-खोटा

खरा और खोटा

ऊँच-नीच

ऊँच और नीच

राधा-कृष्ण

राधा और कृष्ण

 

 

4. बहुव्रीहि समास

जिस समास के दोनों पद अप्रधान हों और समस्तपद के अर्थ के अतिरिक्त कोई सांकेतिक अर्थ प्रधान हो उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं।

 

जैसे-

 

समस्त पद

समास-विग्रह

दशानन

दश है आनन (मुख) जिसके अर्थात् रावण

नीलकंठ

नीला है कंठ जिसका अर्थात् शिव

सुलोचना

सुंदर है लोचन जिसके अर्थात् मेघनाद की पत्नी

पीतांबर

पीले है अम्बर (वस्त्र) जिसके अर्थात् श्रीकृष्ण

लंबोदर

लंबा है उदर (पेट) जिसका अर्थात् गणेशजी

दुरात्मा

बुरी आत्मा वाला (कोई दुष्ट)

श्वेतांबर

श्वेत है जिसके अंबर (वस्त्र) अर्थात् सरस्वती

 

 


Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)

  • पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म कहाँ हुआ था ?
  • ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ स्थित है ?
  • घरेलू मक्खी द्वारा फैलने वाला रोग कौन सा हैं ?
  • किस भारतीय को अमेरिका का राष्ट्रीय इन्जीनियरिंग अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
  • भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी आत्मा की संज्ञा दी गई है ?
  • हजामत का शीशा किस तरह का होता है ?
  • सियाचिन जाने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री कौन था ?
  • विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा भारतीय कंपरियों के शेयरों और बांडों की खरीद क्या कहलाती है ?
  • ऐनेमोमीटर क्या मापने के काम आता है ?
  • अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी कौन-सा देश करता है ?
  • किस सिख गुरु पर औरंगजेब ने अत्याचार किया एवं मार दिया ?
  • उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है ?
  • किस ग्रह का द्रव्यमान, आकार और घनत्व पृथ्वी के समान है ?
  • पृथ्वी के तल से तुल्यकाली उपग्रह की ऊँचाई लगभग कितनी है ?
  • कोलम्बस ने अमेरीका की खोज कब की थी ?
  • भारत के किस राज्य की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
  • लोक चित्रकला ‘मधुबनी’ किस राज्य में लोकप्रिय है ?
  • पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी कौन-सा है ?
  • सवाई मानसिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
  • 1962 में उत्तर.पूर्वी असम क्षेत्र में से मिजोरम संघीय क्षेत्र का गठन हुआ था। इसे पूर्ण राज्य का दर्जा किस वर्ष दिया गया ?
  • अनुदेशों के उस सेट को क्या कहते हैं, जो बताता है कि कम्प्यूटर को क्या करना है ?
  • ‘करमा’ किस क्षेत्र का लोकनृत्य है ?
  • रक्ताल्पता रोग किसकी कमी से होता है ?
  • विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौनसा है ?
  • RBI की अधिसूचना के अनुसार, 29 जून 2011 से कौन-से सिक्के बंद हो गये ?
  • किस राजा के शासनकाल में ईसाई धर्म प्रचारक ‘सेण्ट थॉमस’ भारत आया ?
  • ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया था ?
  • उबेर कप का सम्बन्ध किस खेल से है ?
  • कोर्टेस जेनेरेल्स निम्नलिखित देशों में से किसकी पार्लियामेंट है ?
  • कावेरी नदी किस खाड़ी में गिरती है ?
  • किस उच्च न्यायालय द्वारा भारत में ‘बंद’ आयोजित करने को पहली बार अवैध घोषित किया गया ?
  • ‘गैर नृत्य’ किस त्यौहार पर किया जाता है ?
  • कंप्यूटर प्रोग्राम में एरर्स की करेक्शंस को क्या कहते हैं ?
  • ‘‘शिक्षा जन्म से प्रारम्भ होती है तथा माता उपयुक्त परिचारिका है’’ उक्त कथन किसका है ?
  • ‘गोरखालैंड परिषद’ कोलकाता के किस जिले हेतु प्रशासन के लिए स्थापित की गई है ?

Managed Services By: www.upscgk.com

  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact