• mympsc web logo
  |   Skip Navigation LinksHome > GK Post
  • Home
  • Hindi GK
  • UPSC GK
  • State GK
    • South India
      1. Tamil
      2. Telugu
      3. Kannada
      4. Malayalam
    • West India
      1. Marathi
      2. Gujarati
      3. MP GK
      4. Chhattisgarh
    • North India
      1. RPSC
      2. Haryana
      3. UP GK
      4. Uttarakhand
      5. Himachal
      6. Delhi
    • East India
      1. Bihar
      2. Jharkhand
  • Educational Quiz
    • College Quiz
    • A-O Level
    • Medical
    • Medical-PG
    • Engineering
    • GATE
    • MBA-BBA
    • Aptitude
    • IT Eng.
  • International
    • USA
    • UK
  • MCQ GK
  • Exam Quiz
  • old Exams
  • जीवनी
  • नौकरी
  • विशेष
  • search

Article

हिन्दी व्याकरण -- वाच्य

  • 12 Jul, 2015
  • Admin

वाच्य

वाच्य किसे कहते हैं ?

वाच्य का शाब्दिक अर्थ है- बोलने का विषय ।

 

क्रिया के जिस रूप से यह जाना जाए कि क्रिया द्वारा किए गए विधान का विषय कर्ता है, कर्म है या भाव है उसे वाच्य कहते है । 

वाच्य के तीन प्रकार हैं-

1.  कर्तृवाच्य

 

2.  कर्मवाच्य

 

3.  भाववाच्य

 

विस्तार से-

कर्तृवाच्य- क्रिया के जिस रूप से वाक्य के उद्देश्य (क्रिया के कर्ता) का बोध हो, वह कर्तृवाच्य कहलाता है । इसमें लिंग एवं वचन प्रायः कर्ता के अनुसार होते हैं ।

 

जैसे-  बच्चा खेलता है । 


इन वाक्य में बच्चा,  घोड़ा  कर्ता हैं तथा वाक्यों में कर्ता की ही प्रधानता है ।

अतः खेलता है,  भागता है  ये कर्तृवाच्य हैं ।

 


कर्मवाच्य- क्रिया के जिस रूप से वाक्य का उद्देश्य  कर्म  प्रधान हो, उसे कर्मवाच्य कहते हैं ।

 

जैसे- 
भारत-पाक युद्ध में सहस्रों सैनिक मारे गए । 
छात्रों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया जा रहा है । 
पुस्तक मेरे द्वारा पढ़ी गई । 

बच्चों के द्वारा निबंध पढ़े गए । 


इन वाक्यों में क्रियाओं में कर्म  की प्रधानता दर्शायी गई है । उनकी रूप-रचना भी कर्म के लिंग,  वचन और पुरुष के अनुसार हुई है । क्रिया के ऐसे रूप कर्मवाच्य  कहलाते हैं ।

 


भाववाच्य- क्रिया के जिस रूप से वाक्य का उद्देश्य केवल भाव (क्रिया का अर्थ) ही जाना जाए वहाँ भाववाच्य होता है ।

इसमें कर्ता या कर्म की प्रधानता नहीं होती है । इसमें क्रिया सदैव पुल्लिंग, अन्य पुरुष के एक वचन की होती है ।

वाच्य परिवर्तन

कर्तृवाच्य से कर्मवाच्य बनाना-

 

कर्तृवाच्य

कर्मवाच्य

 

अध्यापक विद्यालय में पढ़ाते हैं ।

अध्यापकों द्वारा विद्यालय में पढ़ाई होती है ।

वह दिन में फल खाता है ।

उससे दिन में फल खाए जाते हैं ।

सिपाही ने चोर को पकड़ा ।

सिपाही द्वारा चोर पकड़ा गया ।

वह हमें मुर्ख समझता है ।

उसके द्वारा हमें मुर्ख समझा जाता है ।

तुम फूल तोड़ोगे ।

तुम्हारे द्वारा फूल तोड़े जाएंगे

 


कर्तृवाच्य से भाववाच्य बनाना-

 

कर्तृवाच्य

भाववाच्य

 

बच्चे नहीं दौड़ते।

बच्चों से दौड़ा नहीं जाता।

पक्षी नहीं उड़ते।

पक्षियों से उड़ा नहीं जाता।

बच्चा नहीं सोया।

बच्चे से सोया नहीं जाता।

अब चलें ।

अब चला जाए ।

 

 

कर्मवाच्य से कर्तृवाच्य बनाना-

 

कर्मवाच्य

कर्तृवाच्य

 

नानी द्वारा कहानी सुनाई जाती थी ।

नानी कहानी सुनाती थी ।

आज हमें व्याकरण पढ़ाया गया ।

आज हमने व्याकरण पढ़ा ।

पुलिस द्वारा कल रात कई चोर पकड़े गए ।

पुलिस ने कल रात कई चोरों को पकड़ा ।

बच्चों द्वारा रंग डाला गया ।

बच्चों ने रंग डाला ।


 

 


Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)

  • ‘कलम का सिपाही’ ड्डति के लेखक कौन हैं ?
  • सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी होती है ?
  • नीला थोथा का रासायनिक सूत्र क्या है ?
  • टैगोर पुरस्कार किस क्षेत्र में शुरू किया गया है ?
  • केन्द्रीय सरकार ने ‘गाँव की ओर एक कदम’ की नीति स्वीकार करते हुए एक योजना जिसका नाम ‘भारत निर्माण योजना’ था, प्रारम्भ की। यह योजना कब शुरू हुई ?
  • विलुप्त होती प्रजातियों के बेहतर संरक्षण के लिए साइट्स कोप.16 सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ ?
  • किस देश ने विश्व की सबसे लम्बी हाई स्पीड रेल लाइन को ट्रेनों के आवागमन के लिए खोला है ?
  • किस मुगल सम्राट को हिन्दी गीतों की रचना का श्रेय प्राप्त है ?
  • अमृतसर की संधि निम्नलिखित में से किसके और महाराजा रंजीत सिंह के बीच संपादित हुई ?
  • इस समय भारत में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला खनिज पदार्थ कौन सा है ?
  • वर्तमान में ‘सम्पत्ति का अधिकार’ किस प्रकार का अधिकार है ?
  • हड्डियों के जोड़ पर यूरिक ऐसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना किस रोग का कारण बनता है ?
  • अंग्रेजी भाषा का एक मिलियन्थ (दस लाखवाँ) शब्द बनने का सम्मान किसको गया ?
  • कौनसा राजमार्ग दिल्ली एवं लखनऊ को जोड़ता है ?
  • शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है ?
  • किस पादप को 'शाकीय भारतीय डॉक्टर’ कहते हैं ?
  • जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन कब शुरू किया गया था ?
  • किस राज्य ने वर्ष 2013 को बेटियों के नाम करते हुए इसे ‘बच्ची बचाओं’ वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है ?
  • संविधान में कितने प्रकार के आपातकालों का प्रावधान है ?
  • किस मुगल शासक ने तंबाकू के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था ?
  • भारतीय संविधान ने ‘राज्यनीति के निदेशक सिध्दान्त’ कहाँ से लिए है ?
  • चर्चित किताब ‘हेमलेट’ किसके द्वारा लिखी गई थी ?
  • सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ?
  • मानव शरीर में किस ग्रन्थि में आयोडीन संगृहीत होता है ?
  • भारतीय रिजर्व बैंक, किस प्रणाली के अनुसार नोट जारी करता है ?
  • ‘गरबा’ कहाँ का लोकनृत्य है ?
  • ‘अकबरनामा’ मूलतः किस भाषा में लिखा गया ग्रन्थ है ?
  • प्रसिध्द तिलस्मी उपन्यास ‘चन्द्रकान्ता’ के लेखक कौन हैं ?
  • भारत में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री बने रहने वाले व्यक्ति कौन हैं ?
  • महमूद गजवनी के आक्रमणों में सबसे महत्त्वपूर्ण आक्रमण कौन-सा था ?
  • मंत्रीमण्डल सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?
  • उच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु तक अपना पद धारण कर सकते हैं ?
  • विद्युत.आवेश का पता लगाने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
  • भारत के राष्ट्रपति, केवल किसकी लिखित सिफारिश पर राष्ट्रीय आपात.स्थिति की उद्घोषणा जारी कर सकते हैं ?
  • भारत में गाँधी ने सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया ?

Managed Services By: www.upscgk.com

  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact