• mympsc web logo
  |   Skip Navigation LinksHome > GK Post
  • Home
  • Hindi GK
  • UPSC GK
  • State GK
    • South India
      1. Tamil
      2. Telugu
      3. Kannada
      4. Malayalam
    • West India
      1. Marathi
      2. Gujarati
      3. MP GK
      4. Chhattisgarh
    • North India
      1. RPSC
      2. Haryana
      3. UP GK
      4. Uttarakhand
      5. Himachal
      6. Delhi
    • East India
      1. Bihar
      2. Jharkhand
  • Educational Quiz
    • College Quiz
    • A-O Level
    • Medical
    • Medical-PG
    • Engineering
    • GATE
    • MBA-BBA
    • Aptitude
    • IT Eng.
  • International
    • USA
    • UK
  • MCQ GK
  • Exam Quiz
  • old Exams
  • जीवनी
  • नौकरी
  • विशेष
  • search

Article

हिन्दी व्याकरण -- मुहावरे और लोकोक्तियाँ

  • 12 Jul, 2015
  • Admin

मुहावरे और लोकोक्तियाँ

मुहावरा

कोई भी ऐसा वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ को व्यक्त करे उसे मुहावरा कहते हैं  ।

लोकोक्ति

लोक-अनुभव से बनने वाली उक्तियां जो किसी समाज ने लंबे अनुभव से सीखा है उसे एक वाक्य में बाँध दिया है । 

अक्ल-संबंधी मुहावरे

मुहावरे

 

उदाहरण

अक्ल चकराना- (कुछ समझ में न आना)

 

पेड़ पर चढ़ते ही मेरी अक्ल चकरा गई ।

अक्ल के पीछे लठ लिए फिरना- (समझाने पर भी न मानना)

 

वह तुम्हारी बात नहीं मानेगा । अक्ल के पीछे लठ लिए फिरता है वह ।

अक्ल का दुश्मन- (मूर्ख)

 

वह अक्ल का दुश्मन निकला ।

अक्ल के घोड़े दौड़ाना- (विचार करना)

बड़े-बड़े विद्वानों ने अक्ल के घोड़े दौड़ाए,  तब कहीं जाकर संविधान की रचना हुई ।

 

अंग संबंधी मुहावरे

मुहावरे

उदाहरण

 

अंग-अंग ढीला होना- (बहुत थक जाना)

आज तो मेरा अंग-अंग ढीला हो रहा है ।

 

अंग छूना- (कसम खाना)

मैं अंग छूकर कहता हूँ साहब,  मैंने कलम नहीं देखी ।

अंग-अंग टूटना- (सारे बदन में दर्द होना)

इस बुखार ने तो मेरा अंग-अंग तोड़कर रख दिया ।

 

अंग-अंग मुसकाना-(बहुत प्रसन्न होना)

 

उसका अंग-अंग मुसकरा रहा होगा ।

आँख-संबंधी मुहावरे

मुहावरे

उदाहरण

 

आँख चुराना- (छिपना)

चोरी पकड़ी जाने के बाद वह मुझसे आँखें चुराता फिरता है ।

 

आँखों में धूल झोंकना- (धोखा देना)

शिवाजी मुगल पहरेदारों की आँखों में धूल झोंककर कारागार से बाहर निकल गए।

आँख दिखाना- (गुस्से से देखना)

जो भारत को आँख दिखाएगा,  हम उसकी आँखें फोड़ देंगे ।

 

आँखों में गिरना- (सम्मानरहित होना)

कुर्सी की होड़ ने राजनीतिक दलों को जनता की आँखों में गिरा दिया ।

आँख मारना- (इशारा करना)

वो मेरी बात से सहमत दिखा । क्योंकि उसने मुझे आंख मारी ।

 

आँख तरसना- (देखने के लालायित होना)

तुम्हें देखने के लिए तो मेरी आँखें तरस गई ।
 

आँख फेर लेना- (प्रतिकूल होना)

लगता है, गरीबों पर से खुदा ने आँखें फेर ली हैं।
 

आँख बिछाना-(प्रतीक्षा करना)

महात्मा गांधी जिधर जाते थे उधर ही लोग उनके लिए आँखें बिछाए खड़ी होती थी ।
 

आँखें सेंकना- (सुंदर वस्तु को देखते रहना)

आँख सेंकते रहोगे या कुछ करोगे भी ।

 

आँखें चार होना- (प्रेम होना, आमना-सामना होना)

कल मुलाकात हुई, उनसे आँखें चार हुईं ।

 

आँखों का तारा- (बहुत प्यारा)

मेरी बहन मेरी आँखों का तारा है ।
 

आँख उठाना- (देखने का साहस करना)

अब वह कभी-भी मेरे सामने आँख नहीं उठा सकेगा ।

आँख खुलना- (होश आना)

जब रमेश ने उसकी सारी संपत्ति हड़प ली तब उसकी आँखें खुली ।
 

आँखों में समाना- (दिल में बस जाना)

गिरधर मीरा की आँखों में समा गए ।

 

आँख लगना- (नींद आना)

बड़ी मुश्किल से अब उसकी आँख लगी है ।

 

आँखों पर पर्दा पड़ना- (लोभ के कारण सच्चाई न दिखना)

अभी तुम्हें कुछ सुझेगा नहीं क्योंकि तुम्हारी आँखों पर परदा पड़ा हुआ है ।

आँखों का कांटा- (अप्रिय व्यक्ति)

शराब पीने की आदत की वजह से रोशन अपने पिता की आंखों का कांटा बन गया ।

कलेजा-संबंधी कुछ मुहावरे

मुहावरे

 

उदाहरण

कलेजे पर हाथ रखना- (अपने दिल से पूछना)

अपने कलेजे पर हाथ रखकर कहो कि क्या तुमने पैन नहीं तोड़ा ।
 

कलेजा जलना- (काफी दुख होना)

 

उसकी बातें सुनकर मेरा कलेजा जल उठा ।

कलेजा थामना- (जी कड़ा करना)

अपने एकमात्र युवा पुत्र की मृत्यु पर माता-पिता कलेजा थामकर रह गए ।
 

कलेजा ठंडा होना- (संतोष हो जाना)

मनचलों की गिरफ्तार होते देख गाँव वालों का कलेजा ठंडा हो गया ।

कलेजे पर पत्थर रखना- (दुख में भी धीरज रखना)

उसने तो कलेजे पर पत्थर रख लिया है।
 

कलेजे पर साँप लोटना- (ईर्ष्या से जलना)

श्रीराम के राज्याभिषेक का समाचार सुनकर दासी मंथरा के कलेजे पर साँप लोटने लगा ।

 

नाक-संबंधी कुछ मुहावरे

मुहावरे

उदाहरण

 

नाक रगड़ना- (दीनता दिखाना)

किसान ने जमीनदार के सामने खूब नाक रगड़ी, पर वो नहीं माना ।
 

नाक पर मक्खी न बैठने देना- (अपने पर आँच न आने देना)

कितनी ही मुसीबतें उठाई,  पर उसने नाक पर मक्खी न बैठने दी ।
 

नाक में दम करना- (बहुत तंग करना)

चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है ।
 

नाक कटना- (प्रतिष्ठा नष्ट होना)

नालायक बेटे ने तो उसके खानदान की नाक कटवा दी ।

 

नाक रखना- (मान रखना)

 

सच पूछो तो उसने सच कहकर मेरी नाक रख ली ।
 

कान-संबंधी कुछ मुहावरे

मुहावरे

उदाहरण

 

कान का कच्चा- (सुनते ही किसी बात पर विश्वास करना)

जिस मालिक कान के कच्चे होते हैं वे भले कर्मचारियों पर विश्वास नहीं करते ।
 

कान भरना- (चुगली करना)

 अपने दोस्तों के खिलाफ कभी कान नहीं भरना चाहिए ।

कान कतरना- (बहुत चतुर होना)

वह तो अभी से बड़े-बड़ों के कान कतरता है ।
 

कान पर जूँ तक न रेंगना- (कुछ असर न होना)

खराब कानून-व्यवस्था पर सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंगती ।
 

कानों कान खबर न होना- (बिलकुल पता न चलना)

यह लो रुपए, लेकिन किसी को कानों कान खबर न हो ।

 

मुँह-संबंधी कुछ मुहावरे

मुहावरे

उदाहरण

 

मुँह खून लगना- (रिश्वत लेने की आदत पड़ जाना)

उसके मुँह खून लगा है,  बिना पैसे लिए वह काम नहीं करेगा ।
 

मुँह की खाना- (हार मानना)

पड़ोसी के घर के मामले में दखल देकर उसे मुँह की खानी पड़ी।

मुँह में पानी भर आना- (दिल ललचाना)

लड्डू का नाम सुनते ही मेरे मुँह में पानी भर आया ।
 

मुँह छिपाना- (लज्जित होना)

मुँह छिपाने से काम नहीं बनेगा, कुछ करके भी दिखाओ।
 

मुँह रखना- (मान रखना)

मैं तुम्हारा मुँह रखने के लिए ही प्रमोद के पास गया था, वरना मुझे क्या जरूरत थी ।
 

मुँहतोड़ जवाब देना- (कड़ा उत्तर देना)

मुँहतोड़ जवाब मिलने पर वह फिर कुछ नहीं बोला ।
 

मुँह पर कालिख पोतना- (कलंक लगाना)

बेटा तुम्हारे कुकर्मों ने मेरे मुँह पर कालिख पोत दी है ।
 

मुँह उतरना- (उदास होना)

आज तुम्हारा मुँह क्यों उतरा हुआ है ।
 

मुँह ताकना- (दूसरे पर आश्रित होना)

अब गेहूँ के लिए हमें विदेशों का मुँह नहीं ताकना पड़ेगा ।

मुँह बंद करना- (चुप कर देना)

रिश्वत ने बड़े-बड़े अफसरों का मुँह बंद कर रखा है ।

 

दाँत-संबंधी मुहावरे

मुहावरे

उदाहरण

 

दाँत पीसना- (बहुत ज्यादा गुस्सा करना)

मुझ पर दाँत क्यों पीसते हो ? गलती तो उसने की है ।
 

दाँत खट्टे करना- (बुरी तरह हराना)

भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों के दाँत खट्टे कर दिए ।

दाँत काटी रोटी- (घनिष्ठता, पक्की मित्रता)

कभी विकास और पंकज में दाँत काटी रोटी थी पर आज एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं ।

 


 

गरदन-संबंधी मुहावरे

मुहावरे

 

उदाहरण

गरदन पर सवार होना- (पीछे पड़ना)

कलर्क की गरदन पर सवार होने से तुम्हारा काम नहीं बनने वाला है ।
 

गरदन पर छुरी फेरना- (अत्याचार करना)

उस बेकसूर की गरदन पर छुरी फेरते तुम्हें शरम नहीं आती । इसकी सजा तुम्हे भगवान देंगे ।

 

गरदन झुकाना- (लज्जित होना)

मेरा सामना होते ही उसकी गरदन झुक गई।
 

 

गले-संबंधी मुहावरे

मुहावरे

उदाहरण

 

गले मढ़ना- (जबर्दस्ती किसी को काम सौंपना)

इसे मेरे गले मढ़कर तुमने मुसीबत में डाल दिया है ।
 

गले का हार- (बहुत प्यारा)

तुम उसके गले का हार हो ।

 

गला फँसाना- (बंधन में पड़ना)

दूसरों के मामले में गला फँसाने से कुछ हाथ नहीं आएगा ।
 

गला घोंटना- (अत्याचार करना)

जो गरीबों का गला घोंटता है वह देर तक नहीं टिक सकता ।

सिर-संबंधी मुहावरे

मुहावरे

उदाहरण

 

सिर पर भूत सवार होना- (धुन लगाना)

तुम्हारे सिर पर तो हर समय भूत सवार रहता है।
 

सिर पर मौत खेलना- (मृत्यु नजदीक होना)

विभीषण ने रावण से कहा कि तुम्हारे सिर पर तो मौत खेल रही है ।
 

सिर पर खून सवार होना- (मरने-मारने को तैयार होना)

डैनी के सिर पर तो हर समय खून सवार रहता है ।
 

सिर-धड़ की बाजी लगाना- (प्राणों की भी परवाह न करना)

भारतीय वीर देश की रक्षा के लिए सिर-धड़ की बाजी लगा देते हैं ।
 

सिर नीचा करना- (लजा जाना)

मुझे देखते ही उसने सिर नीचा कर लिया।

 

हाथ-संबंधी मुहावरे

मुहावरे

उदाहरण

 

 हाथों-हाथ- (बहुत जल्दी)

मेरा काम हाथों-हाथ हो गया ।
 

हाथ खींचना- (साथ न देना)

मुसीबत के समय नकली दोस्त हाथ खींच लेते हैं ।
 

हाथ खाली होना- (रुपया-पैसा न होना)

क्या करूं ? भाई का दाखिला भी जरूरी है, और हाथ भी खाली है ।

हाथ पे हाथ धरकर बैठना- (निकम्मा होना)

उद्यमी कभी भी हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठते हैं ।

हाथ मलते रह जाना-(पछताना)

बिना सोचे-समझे काम करने वाले हाथ मलते हैं ।
 

हाथों के तोते उड़ना- (दुख से हैरान होना)

दादा के निधन का समाचार पाते ही उसके हाथों के तोते उड़ गए ।
 

हाथ साफ करना- (चुरा लेना)

ओह ! किसी ने मेरी जेब पर हाथ साफ कर दिया ।
 

हाथ-पाँव मारना- (प्रयास करना)

हाथ-पाँव मारने वाला व्यक्ति अंत में अवश्य सफलता प्राप्त करता है ।

हाथ डालना-(शुरू करना)-

किसी भी काम में हाथ डालने से पहले उसके अच्छे या बुरे फल पर विचार कर लेना चाहिए ।

 

हवा-संबंधी मुहावरे

मुहावरे

उदाहरण

 

हवा लगना- (असर पड़ना)

मोहन को शहर की हवा लग गई ।

 

हवा से बातें करना- (बहुत तेज दौड़ना)

जापान में बुलेट ट्रेन हवा से बातें करती हैं ।

हवाई किले बनाना- (झूठी कल्पनाएँ करना)

हवाई किले ही बनाने से सफलता नहीं मिलती ?

हवा हो जाना-(गायब हो जाना)-

देखते-ही-देखते मेरी साइकिल न जाने कहाँ हवा हो गई ?

 

पानी-संबंधी मुहावरे

मुहावरे

उदाहरण

 

पानी-पानी होना- (शर्मिंदा होना)

राकेश पिताजी की पॉकेट से सौ रुपए निकाल ही रहा था कि मैंने देख लिया । मुझे देखते ही वह पानी-पानी हो गया ।

पानी फेर देना- (निराश कर देना)

उसने तो मेरी उम्मीदों पर पानी पेर दिया ।

 

पानी में आग लगाना- (शांति भंग कर देना)

तुमने तो हमेशा पानी में आग लगाने का ही काम किया है ।

पानी भरना- (तुच्छ लगना)

 

तुमने तो जीवन-भर पानी ही भरा है ।

 

कुछ मिले-जुले मुहावरे

अँगूठा दिखाना- (देने से साफ इनकार कर देना)

 

अगर-मगर करना- (टालमटोल करना)

 

अंगारे बरसाना- (अत्यंत गुस्से से देखना)

 

आड़े हाथों लेना- (अच्छी तरह काबू करना)

 

आकाश से बातें करना- (बहुत ऊँचा होना)

 

ईद का चाँद- (बहुत कम दीखना)

 

 उँगली पर नचाना- (वश में करना)

 

कलई खुलना- (रहस्य प्रकट हो जाना)

 

कुत्ते की मौत करना- (बुरी तरह से मरना)

 

कोल्हू का बैल- (निरंतर काम में लगे रहना)

 

खाक छानना- (दर-दर भटकना)

 

गड़े मुरदे उखाड़ना- (पिछली बातों को याद करना)

 

गुलछर्रे उड़ाना- (मौज करना)

 

घास खोदना- (फुजूल समय बिताना)

 

चंपत होना- (भाग जाना)

 

छक्के छुडा़ना- (बुरी तरह पराजित करना)

 

टका-सा जवाब देना- (कोरा उत्तर देना)

 

टोपी उछालना- (अपमानित करना)

 

तलवे चाटने- (खुशामद करना)

 

थाली का बैंगन- (अस्थिर विचार वाला)

 

दौड़-धूप करना- (कठोर श्रम करना)

 

धज्जियाँ उड़ाना- (नष्ट-भ्रष्ट करना)

 

नमक-मिर्च लगाना- (बढ़ा-चढ़ाकर कहना)

 

नौ-दो ग्यारह होना- (भाग जाना)

 

दाने-दाने को तरसना- (अत्यंत गरीब होना)

 

बिल्ली को देखते ही चूहे नौ-दो ग्यारह हो गए- (गलत काम करके उपदेश देना)

 

बाल-बाल बचना- (बड़ी कठिनाई से बचना)

 

मक्खियाँ मारना- (निकम्मे रहकर समय बिताना)

 

माथा ठनकना- (संदेह होना)

 

रफूचक्कर होना- (भाग जाना)

 

रंग उड़ाना- (घबरा जाना)

 

लोहे के चने चबाना- (बहुत कठिनाई से सामना करना)

 

लोहे के चने चबाना- (बहुत कठिनाई से सामना करना)

 

हजामत बनाना- (ठगना)

 

राई का पहाड़ बनाना- (छोटी-सी बात को बहुत बढ़ा देना)

 


 

कुछ प्रचलित लोकोक्तियाँ

अब पछताए होत क्या, जब चिड़ियाँ चुग गई खेत- (समय निकल जाने पर पछताने से क्या लाभ)

 

अधजल गगरी छलकत जाए- (कम गुण वाला व्यक्ति दिखावा बहुत करता है)

 

आम के आम गुठलियों के दाम- (दुगुना लाभ)

 

ऊँची दुकान फीका पकवान- (केवल ऊपरी दिखावा करना)

 

घर का भेदी लंका ढाए- (आपसी फूट के कारण भेद खोलना)

 

जिसकी लाठी उसकी भैंस- (शक्तिशाली की विजय होती है)

 

जल में रहकर मगर से वैर- (किसी के आश्रय में रहकर उससे शत्रुता मोल लेना)

 

दूध का दूध पानी का पानी- (सच और झूठ का ठीक फैसला)

 

मन चंगा तो कठौती में गंगा- (यदि मन पवित्र है तो घर ही तीर्थ है)

 

दोनों हाथों में लड्डू- (दोनों ओर लाभ)

 

मान न मान मैं तेरा मेहमान- (जबरदस्ती किसी का मेहमान बनना)

 

नाच न जाने आँगन टेढ़ा- (काम करना नहीं आना और बहाने बनाना)

 

न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी- (कारण के नष्ट होने पर कार्य न होना)

 

दूर के ढोल सुहावने- (जो चीजें दूर से अच्छी लगती हों)

 

बगल में छुरी मुँह में राम-राम- (भीतर से शत्रुता और ऊपर से मीठी बातें)

 

साँप मरे लाठी न टूटे- (हानि भी न हो और काम भी बन जाए)

 

सावन हरे न भादों सूखे- (हमेशा एक-सी स्थिति में रहना)

 

सौ सुनार की एक लुहार की- (निर्बल की सैकड़ों चोटों की सबल एक ही चोट से मुकाबला कर देते है)

 

लातों के भूत बातों से नहीं मानते- (शरारती समझाने से वश में नहीं आते)

 

 


Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)

  • त्ज्ळै लेनदेनों के लिए निर्धारित ऊपरी सीमा क्या है ?
  • वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को क्या कहा जाता है ?
  • सिखों के अन्तिम गुरु कौन थे ?
  • भारत में करेन्सी नोट कौन जारी करता है ?
  • खाद्यान्नों/खाद्य पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए कौनसा रसायन प्रयुक्त किया जाता है ?
  • ‘गया’ सम्बन्धित है भगवान बुध्द से, आखिर किस कारण से ?
  • किसी लकड़ी की बनी पुरानी मूर्ति की आयु किसका प्रयोग कर जानी जा सकती है ?
  • चीनी यात्री फाह्यान किस शासक के समय में आया था ?
  • नीला थोथा का रासायनिक सूत्र क्या है ?
  • विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौनसा है ?
  • भारत में ऋण नियन्त्रण का प्रचालन किसके द्वारा किया जाता है ?
  • धोने के सोडे का रासायनिक सूत्र क्या है ?
  • उत्तर प्रदेश में प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है ?
  • सूर्य का दिखाई देने वाला भाग क्या कहलाता है ?
  • ‘कार्बन एरोजेल’ किस तरह का पदार्थ है ?
  • ‘अकल पै’ के नाम से प्रसिध्द अनंत पै ने किस कॉमिक श्रृंखला की रचना की थी ?
  • भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरम्भ हुआ था ?
  • भारत में गाँधी ने सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया ?
  • जिस मार्ग पर ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते है, उसे क्या कहते हैं ?
  • राजभाषा विभाग किस मंत्रालय के अधीन आता है ?
  • सवाई मानसिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
  • उत्तर प्रदेश में 1920 ई. में भारतीय कला परिषद् की स्थापना कहाँ की गई ?
  • संसद की किस वित्तीय समिति में राज्य सभा का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता ?
  • ‘लेडी विद द लैम्प’ किसे उपनाम दिया गया है ?
  • वेबसाइट में प्रयुक्त ।ककतमेे को क्या कहा जाता है ?
  • किस बीमारी में रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ जाता है ?
  • भारत में वर्ष 1780 में कौन-सा पहला अंग्रेजी अखबार था ?
  • आईसी चिपों का निर्माण किससे किया जाता है ?
  • हमारे सौरमंडल का सबसे चमकीला तारा कौन-सा है ?
  • ऐनेमोमीटर क्या मापने के काम आता है ?
  • सम्पत्ति के बँटवारे (निपटारे) के सम्बन्ध में न्यायालय के आदेशों का यथोचित पालन हुआ है कि नहीं, यह देखने का दायित्व किसका है ?
  • कोणार्क का सूर्य मन्दिर नरसिंह देव प्रथम ने बनवाया था। वे किस राजवंश से थे ?
  • चंद्रगुप्त मौर्य ने अपनी जिंदगी के आखिरी दिन किस स्थान पर गुजारे थे ?
  • भारत में द्वैध शासन की प्रणाली किस वर्ष शुरू की गई थी ?
  • पंचायती राज व्यवस्था सम्बन्धित प्रावधान भारतीय संविधान की किस अनुसूची में रखे गए हैं ?

Managed Services By: www.upscgk.com

  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact