• mympsc web logo
  |   Skip Navigation LinksHome > GK Post
  • Home
  • Hindi GK
  • UPSC GK
  • State GK
    • South India
      1. Tamil
      2. Telugu
      3. Kannada
      4. Malayalam
    • West India
      1. Marathi
      2. Gujarati
      3. MP GK
      4. Chhattisgarh
    • North India
      1. RPSC
      2. Haryana
      3. UP GK
      4. Uttarakhand
      5. Himachal
      6. Delhi
    • East India
      1. Bihar
      2. Jharkhand
  • Educational Quiz
    • College Quiz
    • A-O Level
    • Medical
    • Medical-PG
    • Engineering
    • GATE
    • MBA-BBA
    • Aptitude
    • IT Eng.
  • International
    • USA
    • UK
  • MCQ GK
  • Exam Quiz
  • old Exams
  • जीवनी
  • नौकरी
  • विशेष
  • search

Article

हिन्दी व्याकरण -- लिंग (Gender)

  • 12 Jul, 2015
  • Admin

लिंग (Gender)

व्याकरण के नजरिए से लिंग (Gender) किसे कहते हैं ?

जिस चिह्न से यह बोध होता हो कि अमुक शब्द पुरुष जाति का है अथवा स्त्री जाति का वह लिंग कहलाता है ।


शब्द के जिस रूप से किसी व्यक्ति, वस्तु आदि के पुरुष जाति अथवा स्त्री जाति के होने का ज्ञान हो उसे लिंग कहते हैं ।

 

जैसे- बाघ, बाघिन, लड़का,  लड़की इत्यादि ।

 

इनमें बाघ  और लड़का  पुल्लिंग तथा बाघिन और नारी स्त्रीलिंग हैं।

 

लिंग के भेद-

1. पुल्लिंग

 

जिन संज्ञा शब्दों से पुरुष जाति का बोध हो अथवा जो शब्द पुरुष जाति के अंतर्गत माने जाते हैं वे पुल्लिंग हैं ।

जैसे- शेर, पेड़,  बैल,  घर, बालक इत्यादि ।

 

2. स्त्रीलिंग

 

जिन संज्ञा शब्दों से स्त्री जाति का बोध हो अथवा जो शब्द स्त्री जाति के अंतर्गत माने जाते हैं, वे स्त्रीलिंग हैं ।

जैसे- नारी, छड़ी, गाय,  घड़ी,  लड़की,  कुर्सी इत्यादि ।

 

 

 

 

पुल्लिंग की पहचान

1.  आ,  आव,  पा,  पन, न- ये प्रत्यय जिन शब्दों के अंत में हों वे प्रायः पुल्लिंग होते हैं ।

जैसे- कपड़ा, चढ़ाव,  बुढ़ापा,  लड़कपन, लेन-देन ।


2.  पर्वत,  मास,  वार और कुछ ग्रहों के नाम पुल्लिंग होते हैं ।

 जैसे- हिमालय, विंध्याचल,  वैशाख,  सूर्य,  चंद्र, मंगल,  बुध,  राहु,  केतु ।


3.  पेड़ों के नाम पुल्लिंग होते हैं ।

जैसे- आम,  शीशम,  सागौन,  जामुन,  बरगद इत्यादि ।


4.  अनाजों के नाम पुल्लिंग होते हैं ।

जैसे-  गेहूँ,  चावल,  चना,  मटर,  जौ,  उड़द आदि ।


5.  द्रव पदार्थों के नाम पुल्लिंग होते हैं ।

जैसे- पानी,  सोना,  ताँबा,  लोहा,  घी,  तेल आदि ।

अपवाद- चांदी ।


6.  रत्नों के नाम पुल्लिंग होते हैं ।

जैसे- हीरा,  पन्ना,  मूँगा,  मोती आदि ।


7.  शरीर के अंगों के नाम सामान्यत: पुल्लिंग होते हैं ।

जैसे- सिर,  मस्तक,  दाँत, मुख,  कान,  गला,  हाथ,  पाँव,  होंठ,  तालु,  नख,  रोम आदि ।

अपवाद- आँख


8.  जल, स्थान और भू-मंडल के भागों के नाम पुल्लिंग होते हैं।

जैसे- समुद्र,  भारत,  देश,  नगर,  द्वीप,  आकाश,  पाताल,  घर,  सरोवर आदि ।

 

स्त्रीलिंग की पहचान

1.  जिन संज्ञा शब्दों के अंत में ख होते है,  वे स्त्रीलिंग कहलाते हैं ।

जैसे- आँख, भूख,  चोख,  राख,  कोख,  लाख,  देखरेख आदि ।


2.  जिन भाववाचक संज्ञाओं के अंत में ट, वट, या हट होता है,  वे स्त्रीलिंग कहलाती हैं ।

जैसे- झंझट, आहट, चिकनाहट, बनावट, सजावट आदि ।


3.  अनुस्वारांत,  ईकारांत,  ऊकारांत,  तकारांत,  सकारांत संज्ञाएँ स्त्रीलिंग कहलाती है ।

जैसे- रोटी,  टोपी,  नदी,  चिट्ठी,  उदासी,  रात,  बात,  छत,  भीत,  लू,  बालू,  दारू,  सरसों,  खड़ाऊँ,  प्यास, वास,  साँस आदि ।


4.  भाषा, बोली और लिपियों के नाम स्त्रीलिंग होते हैं ।

 जैसे- मैथिली, हिन्दी,  संस्कृत,  देवनागरी,  पहाड़ी,  तेलुगु, पंजाबी, गुरुमुखी ।


5. जिन शब्दों के अंत में इया आता है वे स्त्रीलिंग होते हैं।

जैसे- कुटिया,  खटिया,  चिड़िया आदि ।


6.  नदियों के नाम स्त्रीलिंग होते हैं ।

 जैसे-  नर्मदा, यमुना,  गोदावरी,  सरस्वती आदि ।


7.  तारीखों और तिथियों के नाम स्त्रीलिंग होते हैं ।

जैसे- पहली,  दूसरी,  प्रतिपदा,  पूर्णिमा आदि ।


 

शब्दों का लिंग-परिवर्तन

पुल्लिंग

स्त्रीलिंग

घोड़ा

घोड़ी

देव

देवी

दादा

दादी

लड़का

लड़की

ब्राह्मण

ब्राह्मणी

नर

नारी

बकरा

बकरी

चूहा

चुहिया

चिड़ा

चिड़िया

बेटा

बिटिया

गुड्डा

गुड़िया

लोटा

लुटिया

माली

मालिन

कहार

कहारिन

सुनार

सुनारिन

लुहार

लुहारिन

धोबी

धोबिन

मोर

मोरनी

हाथी

हाथिन

सिंह

सिंहनी

नौकर

नौकरानी

चौधरी

चौधरानी

देवर

देवरानी

सेठ

सेठानी

जेठ

जेठानी

पंडित

पंडिताइन

ठाकुर

ठाकुराइन

बाल

बाला

सुत

सुता

छात्र

छात्रा

शिष्य

शिष्या

पाठक

पाठिका

अध्यापक

अध्यापिका

बालक

बालिका

लेखक

लेखिका

सेवक

सेविका

तपस्वी

तपस्विनी

हितकारी

हितकारिनी

स्वामी

स्वामिनी

परोपकारी

परोपकारिनी


 

पुल्लिंग

स्त्रीलिंग

पिता

माता

भाई

भाभी

नर

मादा

राजा

रानी

ससुर

सास

सम्राट

सम्राज्ञी

पुरुष

स्त्री

बैल

गाय

युवक

युवती



वैसे प्राणिवाचक शब्द जो हमेशा ही स्त्रीलिंग हैं या पुल्लिंग हैं उन्हें

पुल्लिंग अथवा स्त्रीलिंग जताने के लिए उनके साथ‘नर’ व‘मादा’ शब्द लगा देते हैं ।

 

जैसे-

 

स्त्रीलिंग

पुल्लिंग

मक्खी

नर मक्खी

कोयल

नर कोयल

गिलहरी

नर गिलहरी

मैना

नर मैना

तितली

नर तितली

बाज

मादा बाज

खटमल

मादा खटमल

चील

नर चील

कछुआ

नर कछुआ

कौआ

नर कौआ

भेड़िया

मादा भेड़िया

उल्लू

मादा उल्लू

मच्छर

मादा मच्छर

 


Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)

  • मणिपुर और त्रिपुरा को पूर्ण राज्य का दर्जा किस वर्ष मिला था ?
  • संविधान सभा द्वारा अन्तिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ थी ?
  • मोनेजाइट बालू में कौन-सा खनिज पाया जाता है ?
  • विश्व में सबसे विशाल मरुभूमि कौनसी है ?
  • एलोरा के ‘कैलाश मन्दिर’ का निर्माण किसने करवाया था ?
  • ‘ग्रीन पार्क स्टेडियम’ कहाँ अवस्थित है ?
  • महात्मा बुध्द ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया ?
  • राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है ?
  • भारत में पहला सफल यड्डत प्रत्यारोपण किसने किया ?
  • भारत के संविधान के अनुच्छेद 371 के संदर्भ में निम्नलिखित में से किस राज्य के राज्यपाल का राज्य के कानून एवं व्यवस्था के विषय में विशेष उत्तरदायित्व है ?
  • विद्युत.आवेश के बीच के आकर्षण एवं विकर्षण के सिध्दांत की खोज किसने की थी ?
  • भारत में सर्वप्रथम कौन यूरोपीय व्यापारी आया ?
  • किस भारतीय राज्य को पोलो खेल का उद्गम माना जाता है ?
  • भारत में ऋण नियन्त्रण का प्रचालन किसके द्वारा किया जाता है ?
  • वायु में थोड़ी देर रखने पर किस धातु के ऊपर हरे रंग की परत जम जाती है ?
  • जैमिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया ?
  • वर्ष 2013 को किस राज्य में ‘युवा एवं कौशल विकास वर्ष’ घोषित किया गया है ?
  • हजामत का शीशा किस तरह का होता है ?
  • ‘कुचिपुड़ी’ कहाँ का शास्त्रीय नृत्य है ?
  • चक्रवर्ती राजगोपालचारी से ठीक पहले कौन भारत का गवर्नर जनरल था ?
  • भारतीय ड्डषि अनुसाधन परिषद् (प्ब्।त्) के वैज्ञानिकों द्वारा 7 अप्रैल, 2013 को विकसित मुर्गी की नई प्रजाति का क्या नाम रखा ?
  • अशोक के किस शिलालेख में उसकी कंलिंग विजय का वर्णन है ?
  • एक ही स्थान पर लगने वाले दो ‘महाकुम्भ’ मेलों के बीच कितना अन्तराल होता है ?
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 में क्या उपबंध किया गया है ?
  • भारत में सबसे ऊँचा जल.प्रपात कौन-सा है ?
  • वर्तमान में संविधान में मूल कर्तव्यों की कुल संख्या कितनी है ?
  • मोंगिया पत्तन किस राष्ट्र में स्थित है ?
  • उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष होलिकोत्सव के अवसर पर लट्ठमार होली का आयोजन कहाँ होता है ?
  • ‘चाइनामैन’ शब्द किस खेल में सम्बन्धित है ?
  • ‘गया’ सम्बन्धित है भगवान बुध्द से, आखिर किस कारण से ?
  • हिन्दी वर्णमाला में संयुक्त व्यंजनों की संख्या कितनी है ?
  • बिहार में 1857 ई. के विद्रोह को किसने नेतृत्व प्रदान किया था ?
  • ‘गैर नृत्य’ किस त्यौहार पर किया जाता है ?
  • ‘दि लास्ट मुगल-दि फॉल ऑफ ए डाइनेस्टी, दिल्ली, 1857’ नामक पुस्तक का लेखक कौन है ?
  • ध्वनि की गति किसमें सबसे तेज होती है ?

Managed Services By: www.upscgk.com

  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact