• mympsc web logo  epapers app logo
  |   Skip Navigation LinksHome > GK Post
  • Home
  • Hindi GK
  • UPSC GK
  • State GK
    • South India
      1. Tamil
      2. Telugu
      3. Kannada
      4. Malayalam
    • West India
      1. Marathi
      2. Gujarati
      3. MP GK
      4. Chhattisgarh
    • North India
      1. RPSC
      2. Haryana
      3. UP GK
      4. Uttarakhand
      5. Himachal
      6. Delhi
    • East India
      1. Bihar
      2. Jharkhand
  • Educational Quiz
    • College Quiz
    • A-O Level
    • Medical
    • Medical-PG
    • Engineering
    • GATE
    • MBA-BBA
    • Aptitude
    • IT Eng.
  • International
    • USA
    • UK
  • MCQ GK
  • Exam Quiz
  • old Exams
  • जीवनी
  • नौकरी
  • विशेष
  • search

Article

हिन्दी व्याकरण -- काल

  • 12 Jul, 2015
  • Admin

काल

काल (Tense) को किस तरह परिभाषित किया जाना चाहिए ?

क्रिया के जिस काल रूप से उसके होने का बोध होता है उसे काल कहते हैं ।

 

काल के तीन भेद हैं-


1.  भूत काल
2.  वर्तमान काल
3.  भविष्य काल

काल के भेदों का विवरण-

1. भूतकाल

क्रिया के जिस रूप से बीते हुए समय (अतीत) में कार्य होने का बोध हो वह भूतकाल कहलाता है ।

जैसे-
(i)  बच्चा गया । 
(ii)  बच्चा गया है । 
(ii)  बच्चा जा चुका था ।


ये सब भूतकाल की क्रियाएँ हैं  क्योंकि‘गया’, ‘गया है’, ‘जा चुका था’क्रियाएँ भूतकाल का बोध कराती है ।

 

भूतकाल के छह भेद हैं-

 

(i)  सामान्य भूत

(ii)  आसन्न भूत

(iii)  अपूर्ण भूत

(iv)  पूर्ण भूत

(v)  संदिग्ध भूत  और

(vi)  हेतुहेतुमद भूत




 


(i)  सामान्य भूत - क्रिया के जिस रूप से (या, ये, यी, चुका, चुकी, चुके) का बोध होता है,  वह सामान्य भूत है ।

जैसे- बच्चा गया  ।  श्याम ने पत्र लिखा । 

(ii)  आसन्न भूत- क्रिया के जिस रूप से अभी-अभी (या है, ये है, यी है या चुका है, चुकी है, चुके है) निकट भूतकाल में क्रिया का होना प्रकट हो,  वह आसन्न है।

जैसे- निशांत गया है ।  सुधा आई है ।


(iii)  अपूर्ण भूत- क्रिया के जिस रूप से- रहा था, रही थी, रहे थे- का बोध हो ।

जैसे-
रामू आ रहा था । 
 

(iv)  पूर्ण भूत- क्रिया के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि कार्य समाप्त हुए बहुत समय बीत चुका है उसे पूर्ण भूत कहते हैं । यानी -आया था, आयी थी, आये थे, चुका था, चुकी थी, चुके थी- क्रिया के साथ लगे तो समझ लीजिए की वाक्य पूर्ण भूत है ।

जैसे-
बच्चा आया था । 
 


(v)  संदिग्ध भूत- क्रिया के जिस रूप से भूतकाल का बोध तो हो किन्तु कार्य के होने में संदेह हो वहाँ संदिग्ध भूत होता है।

जैसे-
श्याम ने पत्र लिखा होगा ।
 

(vi)  हेतुहेतुमद भूत- क्रिया के जिस रूप से बीते समय में एक क्रिया के होने पर दूसरी क्रिया का होना आश्रित हो ।

जैसे-
यदि सुधा ने कहा होता तो मैं अवश्य जाता ।
 

 

2. वर्तमान काल

इसमें क्रिया का आरंभ हो चुका होता है लेकिन समाप्ति नहीं होती । दूसरे शब्दों में क्रिया के जिस रूप से कार्य का वर्तमान काल में होना पाया जाए उसे वर्तमान काल कहते हैं ।

जैसे- 
भक्त माला फेरता है । 

वर्तमान काल के तीन भेद हैं-
(i)  सामान्य वर्तमान
(ii)  अपूर्ण वर्तमान
(iii)  संदिग्ध वर्तमान


(i)  सामान्य वर्तमान- क्रिया के जिस रूप से यह बोध हो कि कार्य वर्तमान काल में सामान्य रूप से होता है वहाँ सामान्य वर्तमान होता है।

जैसे- बाबू रोता है । 
 


(ii)  अपूर्ण वर्तमान- क्रिया के जिस रूप से यह बोध हो कि कार्य अभी चल ही रहा है, समाप्त नहीं हुआ है वहाँ अपूर्ण वर्तमान होता है।

जैसे- यज्ञ स्कूल जा रहा है ।


 


(iii)  संदिग्ध वर्तमान- क्रिया के जिस रूप से वर्तमान में कार्य के होने में संदेह का बोध हो वहाँ संदिग्ध वर्तमान होता है ।

जैसे- रमेश इस समय खाता होगा ।


 

3. भविष्यत काल

क्रिया के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि कार्य भविष्य में होगा वह भविष्यत काल कहलाता है।

जैसे- यज्ञ स्कूल जाएगा ।


भविष्य काल के दो भेद हैं-
(i)  सामान्य भविष्यत
(ii)  संभाव्य भविष्यत


(i)  सामान्य भविष्यत - क्रिया के जिस रूप से कार्य के भविष्य में होने का बोध हो उसे सामान्य भविष्यत कहते हैं ।

जैसे-  हम घूमने जाएँगे ।


(ii)  संभाव्य भविष्यत - क्रिया के जिस रूप से कार्य के भविष्य में होने की संभावना का बोध हो वहाँ संभाव्य भविष्यत होता है ।

जैसे- शायद वह दिन आए ।


Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)

  • उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल विकास निधि योजना कब शुरू की गई ?
  • कंप्यूटर के किस हार्डवेयर डिवाइस को कंप्यूटर का ‘ब्रेन’ कहते हैं ?
  • राजस्थान राज्य की सर्वाधिक लम्बी सीमा किस राज्य के साथ है ?
  • पुस्तक ‘कामायनी’ के रचयिता कौन हैं ?
  • रतौंधी किस विटामिन की कमी का कारण है ?
  • महात्मा बुध्द ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया ?
  • विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) की अवधारणा किस देश में पहले शुरू की गई थी ?
  • सौरमंडल की आयु कितने वर्ष है ?
  • चर्चित किताब ‘हेमलेट’ किसके द्वारा लिखी गई थी ?
  • हमारी आकाशगंगा का सबसे बड़ा तारा कौन-सा है ?
  • किस पादप को 'शाकीय भारतीय डॉक्टर’ कहते हैं ?
  • ‘दि लास्ट मुगल-दि फॉल ऑफ ए डाइनेस्टी, दिल्ली, 1857’ नामक पुस्तक का लेखक कौन है ?
  • ‘भेल’ द्वारा भारत का प्रथम अल्ट्रा हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर कहाँ स्थापित किया गया है ?
  • कबीर हिन्दी की किस स्थानीय भाषा में लिखते थे ?
  • नासा ने ग्रीनलैण्ड की बर्फ का अध्ययन करने के लिए एक रोबोट भेजा है। इसका नाम क्या है ?
  • किस महासागर में 6 करोड़ वर्ष पूर्व के महाद्वीप मौरिशिया के साक्ष्य मिले हैं ?
  • दुनिया में पहली बार किस कम्पनी ने 3 जी मोबाइल दूरसंचार सेवा लाँच की थी ?
  • ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ स्थित है ?
  • संविधान की कौनसी अनुसूची संसद सदस्य एवं विधान.सभा सदस्य की अयोग्यता का प्रावधान दल.बदल के आधार पर रखती है ?
  • सफदरजंग का मकबरा किसने बनवाया ?
  • पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म कहाँ हुआ था ?
  • किसके शासनकाल को वास्तुकला की दृष्टि से ‘स्वर्ण.काल’ कहा जाता है ?
  • पंडित मदनमोहन मालवीय ने ‘काशी विश्वविद्यालय’ की स्थापना किस वर्ष की थी ?
  • ‘कीर्तन’ कहाँ का प्रमुख लोक नृत्य है ?
  • भारतीय राष्ट्रीय चिह्न के नीचे देवनागरी लिपि में लिखा वाक्य ‘सत्यमेव जयते’ कहां से लिया गया ?
  • ग्राफ सर्च किसकी एप्लीकेशन है ?
  • आईसी 22 23 क्या है ?
  • किस शासक की मृत्यु पुस्तकालय की सीढि़यों से गिरने के कारण हुई ?
  • किस देश ने विश्व की सबसे लम्बी हाई स्पीड रेल लाइन को ट्रेनों के आवागमन के लिए खोला है ?
  • मानव-रूधिर का pH क्या है ?
  • हरे पौधे किसकी उपस्थिति में भोजन बनाते हैं ?
  • 11 मार्च 2011 को जापान में आए जोरदार भूकंप एवं सुनामी द्वारा जिन न्यूक्लीय रिएक्टरों की भारी क्षति के फलस्वरूप विकिरण का रिसाव हुआ, वे किस जगह थे ?
  • भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू को फाँसी पर कब चढ़ाया गया ?
  • ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर करता है ?
  • घडि़याल प्रोजेक्ट किस नदी में स्थापित है ?

Managed Services By: www.upscgk.com

  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact