• mympsc web logo
  |   Skip Navigation LinksHome > GK Post
  • Home
  • Hindi GK
  • UPSC GK
  • State GK
    • South India
      1. Tamil
      2. Telugu
      3. Kannada
      4. Malayalam
    • West India
      1. Marathi
      2. Gujarati
      3. MP GK
      4. Chhattisgarh
    • North India
      1. RPSC
      2. Haryana
      3. UP GK
      4. Uttarakhand
      5. Himachal
      6. Delhi
    • East India
      1. Bihar
      2. Jharkhand
  • Educational Quiz
    • College Quiz
    • A-O Level
    • Medical
    • Medical-PG
    • Engineering
    • GATE
    • MBA-BBA
    • Aptitude
    • IT Eng.
  • International
    • USA
    • UK
  • MCQ GK
  • Exam Quiz
  • old Exams
  • जीवनी
  • नौकरी
  • विशेष
  • search

Article

हिन्दी व्याकरण -- काल

  • 12 Jul, 2015
  • Admin

काल

काल (Tense) को किस तरह परिभाषित किया जाना चाहिए ?

क्रिया के जिस काल रूप से उसके होने का बोध होता है उसे काल कहते हैं ।

 

काल के तीन भेद हैं-


1.  भूत काल
2.  वर्तमान काल
3.  भविष्य काल

काल के भेदों का विवरण-

1. भूतकाल

क्रिया के जिस रूप से बीते हुए समय (अतीत) में कार्य होने का बोध हो वह भूतकाल कहलाता है ।

जैसे-
(i)  बच्चा गया । 
(ii)  बच्चा गया है । 
(ii)  बच्चा जा चुका था ।


ये सब भूतकाल की क्रियाएँ हैं  क्योंकि‘गया’, ‘गया है’, ‘जा चुका था’क्रियाएँ भूतकाल का बोध कराती है ।

 

भूतकाल के छह भेद हैं-

 

(i)  सामान्य भूत

(ii)  आसन्न भूत

(iii)  अपूर्ण भूत

(iv)  पूर्ण भूत

(v)  संदिग्ध भूत  और

(vi)  हेतुहेतुमद भूत




 


(i)  सामान्य भूत - क्रिया के जिस रूप से (या, ये, यी, चुका, चुकी, चुके) का बोध होता है,  वह सामान्य भूत है ।

जैसे- बच्चा गया  ।  श्याम ने पत्र लिखा । 

(ii)  आसन्न भूत- क्रिया के जिस रूप से अभी-अभी (या है, ये है, यी है या चुका है, चुकी है, चुके है) निकट भूतकाल में क्रिया का होना प्रकट हो,  वह आसन्न है।

जैसे- निशांत गया है ।  सुधा आई है ।


(iii)  अपूर्ण भूत- क्रिया के जिस रूप से- रहा था, रही थी, रहे थे- का बोध हो ।

जैसे-
रामू आ रहा था । 
 

(iv)  पूर्ण भूत- क्रिया के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि कार्य समाप्त हुए बहुत समय बीत चुका है उसे पूर्ण भूत कहते हैं । यानी -आया था, आयी थी, आये थे, चुका था, चुकी थी, चुके थी- क्रिया के साथ लगे तो समझ लीजिए की वाक्य पूर्ण भूत है ।

जैसे-
बच्चा आया था । 
 


(v)  संदिग्ध भूत- क्रिया के जिस रूप से भूतकाल का बोध तो हो किन्तु कार्य के होने में संदेह हो वहाँ संदिग्ध भूत होता है।

जैसे-
श्याम ने पत्र लिखा होगा ।
 

(vi)  हेतुहेतुमद भूत- क्रिया के जिस रूप से बीते समय में एक क्रिया के होने पर दूसरी क्रिया का होना आश्रित हो ।

जैसे-
यदि सुधा ने कहा होता तो मैं अवश्य जाता ।
 

 

2. वर्तमान काल

इसमें क्रिया का आरंभ हो चुका होता है लेकिन समाप्ति नहीं होती । दूसरे शब्दों में क्रिया के जिस रूप से कार्य का वर्तमान काल में होना पाया जाए उसे वर्तमान काल कहते हैं ।

जैसे- 
भक्त माला फेरता है । 

वर्तमान काल के तीन भेद हैं-
(i)  सामान्य वर्तमान
(ii)  अपूर्ण वर्तमान
(iii)  संदिग्ध वर्तमान


(i)  सामान्य वर्तमान- क्रिया के जिस रूप से यह बोध हो कि कार्य वर्तमान काल में सामान्य रूप से होता है वहाँ सामान्य वर्तमान होता है।

जैसे- बाबू रोता है । 
 


(ii)  अपूर्ण वर्तमान- क्रिया के जिस रूप से यह बोध हो कि कार्य अभी चल ही रहा है, समाप्त नहीं हुआ है वहाँ अपूर्ण वर्तमान होता है।

जैसे- यज्ञ स्कूल जा रहा है ।


 


(iii)  संदिग्ध वर्तमान- क्रिया के जिस रूप से वर्तमान में कार्य के होने में संदेह का बोध हो वहाँ संदिग्ध वर्तमान होता है ।

जैसे- रमेश इस समय खाता होगा ।


 

3. भविष्यत काल

क्रिया के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि कार्य भविष्य में होगा वह भविष्यत काल कहलाता है।

जैसे- यज्ञ स्कूल जाएगा ।


भविष्य काल के दो भेद हैं-
(i)  सामान्य भविष्यत
(ii)  संभाव्य भविष्यत


(i)  सामान्य भविष्यत - क्रिया के जिस रूप से कार्य के भविष्य में होने का बोध हो उसे सामान्य भविष्यत कहते हैं ।

जैसे-  हम घूमने जाएँगे ।


(ii)  संभाव्य भविष्यत - क्रिया के जिस रूप से कार्य के भविष्य में होने की संभावना का बोध हो वहाँ संभाव्य भविष्यत होता है ।

जैसे- शायद वह दिन आए ।


Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)

  • भूमध्य रेखा पर सूर्य वर्ष में कितनी बार सीधा चमकता है ?
  • प्रड्डति को महान् शिक्षक किसने बताया है ?
  • सोलह महाजनपदों के बारे में किस बौध्द ग्रन्थ से जानकारी मिलती है ?
  • सबसे लम्बी खाद्य श्रंखला कहाँ मिलती है ?
  • यदि प्रधानमंत्री या कोई अन्य मंत्री सदन का सदस्य नहीं है, तो उसे पद पर बने रहने के लिए कितने माह के अन्दर संसद का सदस्य बनना आवश्यक है ?
  • भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के आधार पर संशोधन किया जाता है ?
  • कौनसी लोकसभा के कार्यकाल को संविधान में उल्लिखित साधारण पांच वर्ष के कार्यकाल से अधिक बढ़ा दिया गया था ?
  • भारतीय राष्ट्रीय चिह्न के नीचे देवनागरी लिपि में लिखा वाक्य ‘सत्यमेव जयते’ कहां से लिया गया ?
  • भू.पटल में सबसे अधिक मात्रा में कौनसी धातु है ?
  • सिखों के अन्तिम गुरु कौन थे ?
  • लाल लाजपत राय किसके विरुध्द प्रदर्शन कर रहे थे, जब वे पुलिस की नृशंसता का शिकार हुए ?
  • भारतीय संविधान की कौनसी अनुसूची राज्य परिषद् की सीटों के बटवारे के बारे में वर्णन करती है ?
  • प्याज में खाद्य भाग कौन सा है ?
  • ‘दोहावली’, ‘कवितावली’, ‘विनयपत्रिका’ जैसी भक्ति रचनाएँ किस भक्ति सन्त की हंै ?
  • भारत का प्राचीनतम टूर्नामेन्ट कौन सा है ?
  • पहला ड्डत्रिम उपग्रह कौनसा था ?
  • प्रसिध्द ‘गायत्री मंत्र’ कहां से लिया गया है ?
  • संविधान सभा ने संविधान किस तिथि को अपनाया था ?
  • सुश्री हेली थोर्निंग श्मिड्ट किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं ?
  • हड्डी खाद के रूप में प्रयुक्त की जाती है, इसमें कौन सा पौध तत्व उपलब्ध होता है ?
  • सर्वप्रथम कागज का आविष्कार कहाँ हुआ था ?
  • पुस्तक ‘लास्ट मैन इन दि टावर’ का लेखक कौन है ?
  • किस राज्य में 205 एकड़ भूमि में रु. 162 करोड़ की लागत से भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना को केन्द्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है ?
  • बीड़ी लपेटने वाले आच्छादन के रूप में प्रयोग आने वाले पत्ते किससे प्राप्त होते हैं ?
  • जैव वैज्ञानिक लेमार्क किस देश से सम्बन्धित था ?
  • ‘ज्वार.भाटा’ की उत्पत्ति में किसका प्रभाव अधिक होता है ?
  • मोंगिया पत्तन किस राष्ट्र में स्थित है ?
  • चीन द्वारा प्रक्षेपित चोंगशिग 11 किस प्रकार का उपग्रह है ?
  • किस बन्दरगाह को ‘ऑफ स्प्रिंग ऑफ पार्टीशन’ कहा जाता है, क्योंकि इसका विकास विभाजन के पश्चात् कराची बन्दरगाह की एवज में किया गया था ?
  • उत्तर प्रदेश राज्य का सबसे कम आयु में मुख्यमंत्री बनने वाला व्यक्ति कौन हैं ?
  • भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था ?
  • रक्त किस प्रकार का ऊतक है ?
  • कौन-सा ग्रह सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में सबसे कम समय लेता है ?
  • किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री के समय भारत स्वतन्त्र हुआ ?
  • ‘सघ की भाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी।’ यह संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है ?

Managed Services By: www.upscgk.com

  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact