• mympsc web logo
  |   Skip Navigation LinksHome > GK Post
  • Home
  • Hindi GK
  • UPSC GK
  • State GK
    • South India
      1. Tamil
      2. Telugu
      3. Kannada
      4. Malayalam
    • West India
      1. Marathi
      2. Gujarati
      3. MP GK
      4. Chhattisgarh
    • North India
      1. RPSC
      2. Haryana
      3. UP GK
      4. Uttarakhand
      5. Himachal
      6. Delhi
    • East India
      1. Bihar
      2. Jharkhand
  • Educational Quiz
    • College Quiz
    • A-O Level
    • Medical
    • Medical-PG
    • Engineering
    • GATE
    • MBA-BBA
    • Aptitude
    • IT Eng.
  • International
    • USA
    • UK
  • MCQ GK
  • Exam Quiz
  • old Exams
  • जीवनी
  • नौकरी
  • विशेष
  • search

Article

हिन्दी व्याकरण -- क्रिया

  • 12 Jul, 2015
  • Admin

क्रिया

क्रिया (vreb) किसे कहते हैं ?

वैसे शब्द या पद जिससे किसी कार्य के होने या किए जाने का बोध हो, उसे क्रिया कहते हैं ।

जैसे-
(i)   राधा नाच रही है ।
(ii)  बच्चा दूध पी रहा है ।
(iii)  मुकेश कॉलेज जा रहा है ।
 

इनमें‘नाच रही है’, ‘पी रहा है’, ‘जा रहा है’ से कार्य के करने का पता चलता है । इसलिए ये शब्द क्रिया कहलाएंगे ।

धातु (Root)

यदि किसी एक क्रिया के विभिन्न रुपों को देखा जाए, जैसे- करेगा, कर रहा है, करता है, कर लेगा, कर चुका होगा, करना चाहिए, करिए, करो, करवाइए इत्यादि तो इस सबमें कर ऐसा अंश है जो सभी क्रिया रूपों में समान रूप से आ रहा है । इसे ही धातु कहते हैं ।

 

धातु के भी दो भेद होते हैं-

(i) सामान्य धातु- मूल में ना प्रत्यय लगाकर बनने वाला रूप सरल धातु या सामान्य धातु कहलाता है । जैसे- सोना, रोना, पढ़ना, बैठना इत्यादि ।

 

(ii) व्युत्पन्न धातु- सामान्य धातुओं में प्रत्यय लगाकर या अन्य किसी प्रकार से परिवर्तन कर जो धातुएं बनाई जाती हैं उन्हें व्युत्पन्न धातु कहते हैं ।

जैसे-

 

सामान्य धातु

व्युत्पन्न धातु

 

पढ़ना

पढ़ाना, पढ़वाना

काट

काटना, कटवाना

देना

दिलाना, दिलवाना

करना

कराना, करवाना

सोना

सुलाना, सुलवाना

 

 

(iii)  नामधातु- संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण में प्रत्यय लगाकर जो धातुएं बनती हैं, उन्हें नामधातु कहा जाता है । जैसे-

 

संज्ञा से-

बात

बतियाना

हाथ

हथियाना

फ़िल्म

फ़िल्माना

 

सर्वनाम से-

आप

अपनाना

 

 

विशेषण से-

चिकना

चिकनाना

लँगड़ा

लँगड़ाना

साठ

सठियाना

 

 

(iv)  सम्मिश्र धातु- संज्ञा, विशेषण या क्रियाविशेषण के साथ जब करना, होना, देना जैसे क्रियापद जुड़ जाते हैं तो उसे सम्मिश्र धातु कहा जाता है ।

जैसे-

संज्ञा से-

 

 

स्मरण

स्मरण करना

 

 

 

 

विशेषण से-

 

 

काला

काला करना

 

 

 

क्रिया विशेषण से-

 

 

भीतर

भीतर जाना

बाहर

बाहर जाना

 

कर्म के आधार पर क्रिया के भेद :

(1) अकर्मक क्रिया
(2) सकर्मक क्रिया

 

1.  अकर्मक क्रिया

जिन क्रियाओं का फल सीधा कर्ता पर ही पड़े वे अकर्मक क्रिया कहलाती हैं । ऐसी अकर्मक क्रियाओं को कर्म की आवश्यकता नहीं होती ।

अकर्मक क्रियाओं के उदाहरण-
(i)  गौरव रोता है ।
(ii)  साँप रेंगता है ।
(iii)  रेलगाड़ी चलती है ।
 

 

कुछ अकर्मक क्रियाएँ-

लजाना

डोलना

होना

चमकना

बढ़ना

ठहरना

सोना

कूदना

खेलना

उछलना

अकड़ना

बरसना

डरना

जागना

बैठना

फाँदना

हँसना

घटना

उगना

मरना

जीना

रोना

दौड़ना

 

     

 

 

2.  सकर्मक क्रिया

जिन क्रियाओं का फल (कर्ता को छोड़कर) कर्म पर पड़ता है वे सकर्मक क्रिया कहलाती हैं।

इन क्रियाओं में कर्म का होना आवश्यक हैं ।

जैसे-


(i)  भँवरा फूलों का रस पीता है ।

(ii)  रमेश मिठाई खाता है ।
(iii)  सविता फल लाती है । 
 

प्रयोग की दृष्टि से क्रिया के भेद

1.  सामान्य क्रिया- जहाँ केवल एक क्रिया का प्रयोग होता है वह सामान्य क्रिया कहलाती है ।

जैसे- आप आए  ।  वह नहाया ।

 


2.  संयुक्त क्रिया- जहाँ दो अथवा अधिक क्रियाओं का साथ-साथ प्रयोग हो वे संयुक्त क्रिया कहलाती हैं। जैसे-
सविता महाभारत पढ़ने लगी । 
वह खा चुका ।

 


3.  नामधातु क्रिया- संज्ञा, सर्वनाम या विशेषण शब्दों से बने क्रियापद नामधातु क्रिया कहलाते हैं ।

जैसे- हथियाना,  शरमाना,  अपनाना,  लजाना,  चिकनाना,  झुठलाना इत्यादि ।

 


4. प्रेरणार्थक क्रिया- जिस क्रिया से पता चले कि कर्ता स्वयं कार्य को न करके किसी अन्य को उस कार्य को करने की प्रेरणा देता है वह प्रेरणार्थक क्रिया कहलाती है।

ऐसी क्रियाओं के दो कर्ता होते हैं-

(1)  प्रेरक कर्ता- प्रेरणा प्रदान करने वाला।

(2)  प्रेरित कर्ता- प्रेरणा लेने वाला।

जैसे- मोहन राधा से पत्र लिखवाता है ।

इसमें वास्तव में पत्र तो राधा लिखती है, लेकिन उसको लिखने की प्रेरणा देता है मोहन । अतः ‘लिखवाना’ क्रिया प्रेरणार्थक क्रिया है । इस वाक्य में मोहन प्रेरक कर्ता है और राधा प्रेरित कर्ता।

 


5. पूर्वकालिक क्रिया- किसी क्रिया से पहले यदि कोई दूसरी क्रिया प्रयुक्त हो तो वह पूर्वकालिक क्रिया कहलाती है ।

जैसे- मैं अभी खाकर उठा हूँ । इसमें ‘उठा हूँ’ क्रिया से पूर्व ‘खाकर’ क्रिया का प्रयोग हुआ है । अतः ‘खाकर’ पूर्वकालिक क्रिया है ।


पूर्वकालिक क्रिया या तो क्रिया के सामान्य रूप में प्रयुक्त होती है अथवा धातु के अंत में‘कर’ या‘करके’ लगा देने से पूर्वकालिक क्रिया बन जाती है ।

जैसे-
(1)  बच्चा दूध पीते ही सो गया । 
(2)  लड़कियाँ पुस्तकें पढ़कर जाएँगी ।

 

अपूर्ण क्रिया

कई बार वाक्य में क्रिया के होते हुए भी उसका अर्थ स्पष्ट नहीं हो पाता । ऐसी क्रियाएँ अपूर्ण क्रिया कहलाती हैं ।

जैसे- भगत सिंह थे । वह है ।

ये क्रियाएँ अपूर्ण क्रियाएँ हैं । अब इन्हीं वाक्यों को फिर से पढ़िए-
भगत सिंह स्वतंत्रता सेनानी थे । वह बुद्धिमान है ।


इन वाक्यों में क्रमशः ‘स्वतंत्रता सेनानी’ और ‘बुद्धिमान’ शब्दों के प्रयोग से स्पष्टता आ गई । ये सभी शब्द‘पूरक’ हैं ।
अपूर्ण क्रिया के अर्थ को पूरा करने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है उन्हें पूरक कहते हैं ।


Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)

  • इंग्लैण्ड के हाउस ऑफ कॉमन्स द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया ?
  • संसार में ताजे पानी की सबसे बड़ी झील ‘लेक सुपीरियर’ कहाँ पर स्थित है ?
  • किस वर्ष के ओलम्पिक खेलों में भारत ने भाग नहीं लिया था ?
  • उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष होलिकोत्सव के अवसर पर लट्ठमार होली का आयोजन कहाँ होता है ?
  • आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्रायः पीले लैंपों का प्रयोग किया जाता है। उन लैंपों में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
  • भारत में समस्त अंतरिक्ष यान प्रचालन का मर्म केंद्र एम.सी.एफ (मास्टर कंट्रोल फेसिलिटी) का मुख्यालय कहां है ?
  • महात्मा बु; के ‘गृह त्याग’ को बौ; ग्रन्थों में क्या कहा जाता है ?
  • किसके कारण मरीचिका की परिघटना होती है ?
  • रक्त किस प्रकार का ऊतक है ?
  • ग्रेगर मेण्डल किसके प्रतिपादन के लिए प्रसिध्द है ?
  • राज्यपाल का मुख्य सलाहकार कौन होता है ?
  • ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था ?
  • लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है ?
  • जो वस्तुएं दुर्लभ हों और उनकी आपूर्ति सीमित हो, उन्हें क्या कहते हैं ?
  • ‘कठपुतली’ किस राज्य का प्रमुख लोक नृत्य है ?
  • गुप्त स्थापत्य कला का सर्वोत्ड्डष्ट नमूना कौन-सा मन्दिर है ?
  • किसी ऑब्जेट/टेक्स्ट को मूव करते समय माउस बटन को नीचे होल्ड करने को क्या कहा जाता है ?
  • संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र कौन बुला सकता है ?
  • मधुमेह से पीडि़त व्यक्ति की क्या जरूरत होती है ?
  • भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न का अवार्ड किसे मिला था ?
  • स्वेज नहर किस सागरों को जोड़ती है ?
  • भारत में अधिकतम ड्डषि योग्य क्षेत्र घेरने वाली फसल है ?
  • लॉर्ड डलहौजी ने अपनी ‘लैप्स’ नीति का प्रयोग करते हुए किस राज्य का विलयन नहीं किया था ?
  • किस सिख गुरू ने स्वयं को सच्चा बादशाह कहा था ?
  • यूनेस्को ने किस वर्ष को विकलांगों का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया था ?
  • भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
  • नृत्य के ‘मोहिनीअट्टम’ रूप का विकास कहाँ हुआ था ?
  • चंगेज खान ने जलाउद्दीन का पीछा करते हुए, किसके शासन काल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था ?
  • ‘नूरजहां’ का मूल नाम क्या था ?
  • आवृत्ति का मात्रक क्या होता है ?
  • सवाई मानसिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
  • शेरशाह का मकबरा कहाँ अवस्थित है ?
  • किस राज्य सरकार ने शहर में छेड़छाड़ से निपटने के लिए नवम्बर, 2012 में महिला कमाण्डों टीम ‘वीरांगना’ का गठन किया है ?
  • प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को किससे भाग किया जाता है ?
  • चर्चित किताब ‘हेमलेट’ किसके द्वारा लिखी गई थी ?

Managed Services By: www.upscgk.com

  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact