• mympsc web logo  epapers app logo
  |   Skip Navigation LinksHome > GK Post
  • Home
  • Hindi GK
  • UPSC GK
  • State GK
    • South India
      1. Tamil
      2. Telugu
      3. Kannada
      4. Malayalam
    • West India
      1. Marathi
      2. Gujarati
      3. MP GK
      4. Chhattisgarh
    • North India
      1. RPSC
      2. Haryana
      3. UP GK
      4. Uttarakhand
      5. Himachal
      6. Delhi
    • East India
      1. Bihar
      2. Jharkhand
  • Educational Quiz
    • College Quiz
    • A-O Level
    • Medical
    • Medical-PG
    • Engineering
    • GATE
    • MBA-BBA
    • Aptitude
    • IT Eng.
  • International
    • USA
    • UK
  • MCQ GK
  • Exam Quiz
  • old Exams
  • जीवनी
  • नौकरी
  • विशेष
  • search

Article

हिन्दी व्याकरण -- सर्वनाम

  • 12 Jul, 2015
  • Admin

सर्वनाम

सर्वनाम से आप क्या समझते हैं ?

सर्व का अर्थ है सबका यानी जो शब्द सब नामों (संज्ञाओं) के स्थान पर प्रयुक्त हो सकते हैं, सर्वनाम कहलाते हैं ।

दूसरे शब्दों में,

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते है ।

जैसे-  मैं,  हम,  तू,  तुम,  वह,  यह,  आप,  कौन,  कोई,  जो इत्यादि  ।

सर्वनाम के भेद-

1.  पुरुषवाचक सर्वनाम

2.  निश्चयवाचक सर्वनाम

3.  अनिश्चयवाचक सर्वनाम

4.  संबंधवाचक सर्वनाम

5.  प्रश्नवाचक सर्वनाम

6.  निजवाचक सर्वनाम

सर्वनाम के भेदों का विवरण-

 

1.  पुरुषवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता या लेखक स्वयं अपने लिए अथवा श्रोता या पाठक के लिए अथवा किसी अन्य के लिए करता है वह पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाता है ।

 

 

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं-

 (i)  उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम- मैं,  हम,  मुझे,  हमारा

(ii)  मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम- तू,  तुम, तुझे,  तुम्हारा

(iii)  अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम- वह,  वे,  उसने,  यह,  ये,  इसने  




2.  निश्चयवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम किसी व्यक्ति वस्तु इत्यादि की ओर निश्चयपूर्वक संकेत करें वे निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं ।

इनमें- यह,  वह,  वे-  सर्वनाम शब्द किसी विशेष व्यक्ति आदि का निश्चयपूर्वक बोध करा रहे हैं, अतः ये निश्चयवाचक सर्वनाम है ।

 

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम शब्द के द्वारा किसी निश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध न हो, वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं ।

इनमें कोई और कुछ  सर्वनाम शब्दों से किसी विशेष व्यक्ति अथवा वस्तु का निश्चय नहीं हो रहा है । अतः ऐसे शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं ।

 

4. संबंधवाचक सर्वनाम

परस्पर एक-दूसरी बात का संबंध बतलाने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

इनमें जो,  वह,  जिसकी,  उसकी,  जैसा,  वैसा -ये दो-दो शब्द परस्पर संबंध का बोध करा रहे हैं । ऐसे शब्द संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

 

5. प्रश्नवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम संज्ञा शब्दों के स्थान पर तो आते ही है,  किन्तु वाक्य को प्रश्नवाचक भी बनाते हैं वे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते हैं ।

जैसे- क्या,  कौन, कैसे इत्यादि ।

 

6. निजवाचक सर्वनाम

जहाँ वक्ता या लेखक अपने लिए आप   अथवा अपने आप  शब्द का प्रयोग हो वहाँ निजवाचक सर्वनाम होता है ।

जैसे- मैं तो आप ही आता था । मैं अपने आप काम कर लूंगा ।

 


Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)

  • भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः किस क्षेत्र में दिखाई देती हैं ?
  • डी.एन.ए. का प्रमुख कार्य क्या है ?
  • हिन्दू.मुस्लिम एकता का प्रतीक ‘सुलहकुल’ उत्सव उत्तर प्रदेश के किस शहर में आयोजित होता है ?
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कहाँ हुई ?
  • प्रसिध्द हल्दी घाटी का युध्द (1576 ई.) किनके मध्य लड़ा गया था ?
  • ‘लिंगराज महल’ कहाँ स्थित है ?
  • रक्ताल्पता रोग किसकी कमी से होता है ?
  • किस वर्ष में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था ?
  • केरल के किस जिले में प्राचीन ब्राह्मी लिपि का शिलालेख मिला है ?
  • दिल्ली स्थित ‘राजघाट’ किसका समाधि स्थल है ?
  • ‘कम्प्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है ?
  • ब्लड गु्रप की खोज किसने की ?
  • भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
  • एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?
  • ‘मीनाक्षी मन्दिर’ कहाँ स्थित है ?
  • किस सिख गुरू ने स्वयं को सच्चा बादशाह कहा था ?
  • उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौध्द दोनों धर्मों का प्रसिध्द तीर्थ कौन सा है ?
  • राजस्थान में ‘ब्लू पाॅटरी’ का सर्वाधिक विकास किसके शासनकाल में हुआ था ?
  • श्रीलंका के राजा मेघवर्मन ने किस गुप्त शासक से भगवान बुध्द का मन्दिर बनवाने की अनुमति माँगी थी ?
  • ‘करमा’ किस जनजाति का नृत्य है ?
  • केईबुल लैम्जवो, विश्व का एकमात्र तैरता राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ?
  • किस लड़ाई में मुहम्मद गौरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया ?
  • उत्तर प्रदेश राज्य का सबसे कम आयु में मुख्यमंत्री बनने वाला व्यक्ति कौन हैं ?
  • जिस ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम द्वारा प्रत्येक परिवार के कम.से.कम एक व्यक्ति को रोजगार देने का लक्ष्य है, उस योजना का क्या नाम है ?
  • विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति कौन से नम्बर पर है ?
  • दर्शन या ‘फिलॉसफी’ किस भाषा से लिया गया है ?
  • सेबी किस तरह की संस्था है ?
  • भारत में 1946 में लॉर्ड वावेल ने किसको अंतरिम सरकार गठित करने के लिए आमंत्रित किया था ?
  • मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किसने की ?
  • 4 अक्टूबर किस दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
  • राष्ट्रवाद की भावना के प्रचार के लिए ‘गणपति’ एवं ‘शिवाजी’ उत्सव किसने प्रारम्भ किया ?
  • रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किसके विराध में नाइटहुड का त्याग कर दिया था ?
  • ‘साइमन कमीशन’ के बहिष्कार के दौरान हुए लाठी चार्ज के कारण किस नेता की मृत्यु हो गई ?
  • किसने कहा था, ‘‘अच्छा नागरिक अच्छा राज्य बनाता है और बुरा नागरिक बुरा राज्य बनाता है’’ ?
  • दिन और रात कहाँ बराबर होते हैं ?

Managed Services By: www.upscgk.com

  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact