• mympsc web logo
  |   Skip Navigation LinksHome > GK Post
  • Home
  • Hindi GK
  • UPSC GK
  • State GK
    • South India
      1. Tamil
      2. Telugu
      3. Kannada
      4. Malayalam
    • West India
      1. Marathi
      2. Gujarati
      3. MP GK
      4. Chhattisgarh
    • North India
      1. RPSC
      2. Haryana
      3. UP GK
      4. Uttarakhand
      5. Himachal
      6. Delhi
    • East India
      1. Bihar
      2. Jharkhand
  • Educational Quiz
    • College Quiz
    • A-O Level
    • Medical
    • Medical-PG
    • Engineering
    • GATE
    • MBA-BBA
    • Aptitude
    • IT Eng.
  • International
    • USA
    • UK
  • MCQ GK
  • Exam Quiz
  • old Exams
  • जीवनी
  • नौकरी
  • विशेष
  • search

Article

हिन्दी व्याकरण -- संज्ञा

  • 12 Jul, 2015
  • Admin

संज्ञा


 

संज्ञा किसे कहते हैं ?

किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, स्थिति, गुण या भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं ।

जैसे- लखनऊ गोमती किनारे बसा है । क्रोध इंसान को पागल बना देता है ।

लखनऊ शहर का नाम है । इंसान जाति का सूचक है । गोमती नदी का नाम है । क्रोध भाव को दर्शाता है । ये सभी संज्ञा ही हैं । 

संज्ञा को पहचानने के आधार-

1. संज्ञा शब्द प्राणीवाचक या अप्राणीवाचक हो सकते हैं ।

जैसे- बालक, चिड़िया, बैल इत्यादि प्राणिवाचक है । दाल, चावल, टेबुल इत्यादि अप्राणिवाचक हैं ।

2. संज्ञा शब्द गणनीय या अगणनीय हो सकते हैं ।

जैसे- आम,सेब,पेड़ इत्यादि गिने जा सकते हैं । लेकिन पानी, हवा, आग इत्यादि को नहीं गिना जा सकता है ।

3. संज्ञा पद वाक्य में कर्ता,कर्म, पूरक आदि की भूमिका निभा सकता है ।

जैसे- प्रशांत पढ़ रहा है । उसने लक्ष्मण को पढ़ाया । इन वाक्यों में प्रशांत के रुप संज्ञा कर्ता है और लक्ष्मण कर्म है ।

4. संज्ञा पद के बाद परसर्ग आ सकते हैं ।

जैसे- कुर्सी पर, आँगन का, पंखा में

 

5. संज्ञा के पहले विशेषणों का प्रयोग हो सकता है ।

जैसे- लंबी लड़की, काला बेल्ट, छोटी छत इत्यादि ।

संज्ञा के भेद

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा

2. जातिवाचक संज्ञा

3. द्रव्यवाचक संज्ञा

4. समूहवाचक संज्ञा

5. भाववाचक संज्ञा

संज्ञा के भेदों का विवरण-

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा- जिस शब्द से किसी एक विशेष व्यक्ति, प्राणी, वस्तु या स्थान का बोध होता है ।

 

जैसे- 

 

मुनष्यों के नाम- प्रियंका, मुकेश, कैलाश, प्रशांत, निशांत, अंजू, सुधा, वीणा इत्यादि

प्राणियों के नाम- कामधेनू (गाय का नाम), एरावत (हाथी का नाम)

वस्तुओं के नाम- मिर्च (मसाला का नाम), गांडीव (घनुष का नाम)

स्थानों के नाम- पटना, भोपाल, लखनऊ, दिल्ली, हरिद्वार, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब इत्यादि

 

2. जातिवाचक संज्ञा- जिस शब्द का संबंध जाति से हो ।

जैसे- मनुष्य, नदी, पहाड़, नगर, राज्य, देश इत्यादि ।

 

3. द्रव्यवाचक संज्ञा- वैसे शब्द जो द्रव्य या पदार्थों का बोध कराते हैं ।

 

जैसे- पानी, स्टील, सोना, लकड़ी, ऊन, प्लास्टिक, चीनी इत्यादि ।

 

4. समूहवाचक संज्ञा- जिससे समूह का बोध हो ।

 

जैसे- कक्षा, सेना, टीम, भीड़ इत्यादि ।

 

5. भाववाचक संज्ञा- जिन संज्ञा शब्दों से किसी वस्तु या व्यक्ति के गुण-धर्म,दोष, शील, स्वभाव, अवस्था, भाव इत्यादि का बोध होता है ।

 

जैसे-  सुंदरता, प्यार, ईमानदारी, बचपन, क्रोध इत्यादि ।

 

नोट-  जातिवाचक संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण और अव्यय से भी भाववाचक बनाए जाते हैं ।

 

जैसे- दोस्त से दोस्ती, अहं से अहंकार, ऊपर से ऊपरी इत्यादि ।


Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)

  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह विवरण मिलता है कि महिलाओं को मातृत्व की स्थिति में मातृत्व लाभ प्रदान किया जाना चाहिए ?
  • सवाई मानसिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
  • भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था ?
  • किसके शासनकाल के दौरान संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया था ?
  • ‘चेचक’ के लिए टीके (वैक्सीनेशन) का आविष्कार किसने किया था ?
  • भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था ?
  • ‘लन्दन’ किस नदी के किनारे स्थित है ?
  • भारत का दागू, जियाचा तथा जीक्झू बाँधों को लेकर किस देश के साथ तनाव है ?
  • विद्युत.आवेश का पता लगाने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
  • ‘चार मीनार’ कहाँ स्थित है ?
  • आलू किसका संशोधित रूप (उत्पादन) है ?
  • मोंगिया पत्तन किस राष्ट्र में स्थित है ?
  • संविधान की कौनसी अनुसूची में केंद्र और राज्यों में विधायी शक्तियों का विभाजन किया गया है ?
  • रेशम का उत्पादन किससे होता है ?
  • भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण क्या था ?
  • पीतल किन धातुओं से मिलकर बनता है ?
  • मानव हृदय का कौन सा प्रकोष्ठ, पूर्णतः आक्सीजनीड्डत रक्त को महाधमनी में और वहां से पूरे शरीर में भेजता है ?
  • ‘डार्विन फिचिंज’ का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है ?
  • किसने और कब सर्वप्रथम पराबैंगनी किरणों का अवलोकन किया था ?
  • गीतगोविन्द के लेखक कौन थे ?
  • किस देश ने विश्व की सबसे लम्बी हाई स्पीड रेल लाइन को ट्रेनों के आवागमन के लिए खोला है ?
  • ‘‘शिक्षा का मुख्य कार्य उत्तम नैतिक चरित्र का विकास करना है. ’’ उक्त कथन किसका है ?
  • ‘बगदाद’ किस नदी के किनारे स्थित है ?
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में किसने थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना की थी ?
  • संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र कौन बुला सकता है ?
  • आईसी चिपों का निर्माण किससे किया जाता है ?
  • विश्व का सबसे बड़ा नदीद्वीप ‘माजुली’ अवस्थित है ?
  • टैगोर पुरस्कार किस क्षेत्र में शुरू किया गया है ?
  • ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर का आविष्कार किसने किया ?
  • उत्तर प्रदेश में स्थित ‘राहुल सांकृत्यायन संस्थान’ में किन दुर्लभ वस्तुओं का संग्रह है ?
  • वर्ष 2013 को किस राज्य में ‘युवा एवं कौशल विकास वर्ष’ घोषित किया गया है ?
  • मनुष्य की आँखों में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब किस भाग पर बनता है ?
  • किसी पेड़ की लगभग सही आयु क्या गिनकर ज्ञात की जा सकती है ?
  • महाराष्ट्र के संगीत रंगमंच का प्रसिध्द लोकरूप कौन-सा है ?
  • ‘एशेज’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?

Managed Services By: www.upscgk.com

  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact