• mympsc web logo
  |   Skip Navigation LinksHome > GK Post
  • Home
  • Hindi GK
  • UPSC GK
  • State GK
    • South India
      1. Tamil
      2. Telugu
      3. Kannada
      4. Malayalam
    • West India
      1. Marathi
      2. Gujarati
      3. MP GK
      4. Chhattisgarh
    • North India
      1. RPSC
      2. Haryana
      3. UP GK
      4. Uttarakhand
      5. Himachal
      6. Delhi
    • East India
      1. Bihar
      2. Jharkhand
  • Educational Quiz
    • College Quiz
    • A-O Level
    • Medical
    • Medical-PG
    • Engineering
    • GATE
    • MBA-BBA
    • Aptitude
    • IT Eng.
  • International
    • USA
    • UK
  • MCQ GK
  • Exam Quiz
  • old Exams
  • जीवनी
  • नौकरी
  • विशेष
  • search

Article

वैज्ञानिक परिभाषाएं

  • 5 Oct, 2015
  • Admin


वेग (Velocity) - किसी पिंड द्वारा इकाई समय में एक निश्चित दिशा में तय की गई दूरी को उस पिंड का वेग कहते है ।
       वेग = विस्थापन/समय
यह एक सदिश राशि है । इसका S.I. मात्रक मीटर/सेकेण्ड होता है ।

तत्व (Element) - तत्व वह शुद्ध पदार्थ है जो किसी भी रासायनिक विधि दो या दो से अधिक भिन्न गुण वाले अवयवों में बांटा नही जा सकता हो ।
जैसे - सोना , चांदी , ऑक्सीजन , ऑर्गन , फ्लोरीन इत्यादि ।

अम्ल (Acid) - अम्ल वह यौगिक है जो स्वाद में खट्टा हो , क्षारक के साथ अभिक्रिया कर लवण तथा जल बनाता हो और जो नीले लिटमस को लाल कर देता है ।
जैसे - गंध का अम्ल , हाइड्रोक्लोरिक अम्ल , नाइट्रिक अम्ल इत्यादि ।

लवण (Salt) - लवण वह यौगिक है जो किसी अम्ल के अणु में विद्यमान हाइड्रोजन के परमाणु या परमाणुओं के धातु या धातु सदृस तत्व समूहों द्वारा आंशिक या पूर्ण विस्थापन के फलस्वरूप बनते है ।
जैसे - सोडियम क्लोराइड , जिन्क सल्फेट , अमोनियम क्लोराइड

विलयन (Solution) - विलयन दो या दो से अधिक पदार्थो का मिश्रण होता है जिसमे विलय और विलायक की आपेक्षिक मात्राएँ एक निश्चित सीमा तक निरन्तर परिवर्तित हो सकती है ।
विलयन के प्रकार -
विलयन को तीन वर्गो में बांटा गया है ।
1. संतृप्त विलयन (Saturated Solution) - किसी निश्चित ताप पर बना वह विलयन जिसमे विलेय पदार्थ की और अधिक मात्रा न घुलायी जा सके उसे संतृप्त विलयन खा जाता है ।

2 . असंतृप्त विलयन (Unsaturated Solution) - किसी निश्चित ताप पर बना वह विलयन जिसमे विलेय पदार्थ की और अधिक मात्रा न घुलाई जा सके उसे असंतृप्त विलयन कहा जाता है ।

3. अतिसंतृप्त विलयन (Super Saturated Solution) - किसी निश्चित ताप और दाब बना वह संतृप्त विलयन जिसमे विलेय की मात्रा विलयन को संतृप्त करने से और अधिक घुली हो , अतिसंतृप्त विलयन कहा जाता है ।

क्षारक (Base) - क्षारक धातुओं या धातुओं के सदृश तत्व समूहो से बने वे यौगिक है जो अम्ल से अभिक्रिया कर लवण तथा जल बनाता है ।
जैसे - सोडियम हाइड्राक्साइड , मैग्नेशियम ऑक्साइड , पोटैशियम हाइड्राक्साइड इत्यादि ।

चाल (Speed) - किसी पिंड द्वारा इकाई समय तय की गई दूरि को उस पिंड का चाल कहते है ।
         चाल = दूरि/समय
 
यौगिक (Compound) - यौगिक वह शुद्ध पदार्थ है जो दो या दो से अधिक तत्वों को एक निश्चित अनुपात में मिलाने पर रासायनिक संयोग के फलस्वरूप बनता है ।
जैसे - जल , सोडियम क्लोराइड , कैल्सियम कार्बोनेट इत्यादि ।

द्रव्य (Matter) - द्रव्य वह है जो स्थान घेरती है , जिसमे कुछ भार हो जिसकी अनुभूति हम अपने ज्ञानेन्द्रियों द्वारा करते है ।
जैसे - हवा , पानी , पत्थर इत्यादि ।

अणु (Molecule) - किसी तत्व व यौगिक का वह सूक्ष्मतम कण जो स्वतन्त्र अवस्था में रहता हो और जो रासायनिक अभिक्रिया में भाग न लेता हो , अणु कहलाता है ।

परमाणु (Atom) - तत्व का वह सूक्ष्मतम कण जो स्वतन्त्र अवस्था न रहता हो और रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेता हो , परमाणु कहलाता है ।

त्वरण (Acceleration) - किसी पिंड के वेग परिवर्तन की दर को त्वरण कहते है ।
      त्वरण = वेग में परिवर्तन /समय
त्वरण एक सदिश राशि है ।

गति (Motion) - स्थिर वस्तु की अपेक्षा किसी पिंड के समय के साथ स्थान परिवर्तन को गति कहते है ।

विराम (Rest) - स्थिर वस्तु की तुलना में समय के साथ यदि किसी पिंड के स्थान में परिवर्तन न हो तो उसे विराम अवस्था कहते है ।

गति के प्रकार  (Types of Motion) - गति मुख्यतः पांच प्रकार के होते है ।
1. रैखिक गति (Linear Motion) - ऐसी जिसमे वस्तु सदा सरल रेखा या वक्र रेखा पर चलती हो , रैखिक गति कहलाती है ।
जैस - कमान से निकले तीर की गति , ऊपर से गिरती हुई पिंड की गति ।

2 . यादृच्छिक गति (Random Motion) - ऐसी गति जिसमे वस्तु का गतिपथ निश्चित नही होता है , अर्थात अपनी दिशा सदैव बदलती रहती है , यादृच्छिक गति कहलाती है ।
जैसे - पक्षियों की गति , बर्तन में रखे गैस के अणुओं की गति ।

3 . वृत्तीय गति (Circular Motion) - ऐसी गति जिसमे वस्तु सदैव वृत्ताकार पथ चलती रहती है वृत्तीय गति कहलाती है ।
जैसे - पृथ्वी के चारो ओर चन्द्रमा की गति । नाभिक के चारो जोर इलेक्ट्रान की गति ।

4 . दोलन गति (Oscillatory Motion) - ऐसी गति जिसमे वस्तु मध्य स्थिति के गिर्द दोलन करती । दोलन गति कहलाती है ।
जैसे - लोलक की गति , झूले की गति ।

5 . आवर्त गति (Periodic Motion) - ऐसी गति जिसमे वस्तु अपनी गतिपथ को एक निश्चित समय अंतराल के बाद दुहराती है ,आवर्त गति कहलाती है ।
जैसे - सूर्य के चारो ओर पृथ्वी की गति , पृथ्वी के चारो ओर चन्द्रमा की गति ।

कार्य (Work) - जब किसी पिंड पर कोई बल इस प्रकार लगे की पिंड में गति उत्पन्न हो तो उसे कार्य कहा जाता है ।
   कार्य = बल×विस्थापन

शक्ति (Power) - कार्य करने की समय के दर को शक्ति कहते हैं ।
        शक्ति = कार्य/समय
ऊर्जा (Energy) - कार्य करने की झमता को ऊर्जा कहते है ।

दाब (Pressure) - किसी सतह के इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को दाब कहा जाता है ।
    दाब = बल/क्षेत्रफल

तरंग (Wave) - इलेक्ट्रानो का एक बिंदु से दूसरे तक स्थानांतरण तरंग कहलाता है ।

तरंगदैर्ध्य् (Wave length) - दो अनुक्रमिकश्रृंग अथवा गर्त के बीच की दूरी को तरंगदैर्ध्य् कहते है ।
तरंग का वेग = आवृत्ति×ट्रंगदैर्ध्य्

संवेग (Momentum) - किसी गतिमान पिंड के द्रव्यमान और वेग के गुणनफल को उस पिंड का संवेग कहते है ।
       संवेग = द्रव्यमान×वेग

आवेग (Impulse) - यदि कोई बल किसी वस्तु पर अल्प समय तक कार्य करता है , तो बल और समय के गुणनफल को उस वस्तु का आवेग कहा जाता है ।
    आवेग = बल×समय

बल आघूर्ण (Torque) - किसी बाहरी बल की वह प्रवृत्ति जो किसी पिंड को किसी अक्ष के परितः घुमाने का प्रयास करता है ,बल आघूर्ण कहलाता है।
     बल आघूर्ण = बल×बलबाहु

आयाम (Amplitude) - किसी कम्पमानित कण के माध्य बिंदु से महत्तम विस्थापन को आयाम कहते है ।

आवर्तकाल (Time Period) - कम्पमानित कण द्वारा एक दोलन पूरा करने में लगे समय को आवर्तकाल कहते है ।

आवृत्ति (Frequency) - एक सेकेण्ड में कम्पमानित कण द्वारा किये गए पूर्ण दोलनों की संख्या को उस कण की आवृत्ति कहते है ।
            आवृत्ति = 1/आवर्तकाल

अनुप्रस्थ तरंग (Transverse wave) - जब माध्यम के कण तरंग गमन की दिशा के लम्बवत दोलन करते है तब ऐसे तरंग को अनुप्रस्थ तरंग कहते है ।

श्रब्यता सीमा (Limit of audibility) - मनुष्य 20Hz से 20000Hz के बीच की ध्वनि तरंग को सुन सकता है।

अवश्रव्य तरंग (Infrasonic waves) - 20 Hz से नीचे की ध्वनि तरंग को अवश्रव्य तरंग कहते है ।

पराश्रव्य तरंग ( Ultrasonic waves) - 20000 Hz से ऊपर की ध्वनि तरंग को पराश्रव्य तरंग कहते है ।

प्रतिध्वनि (Echo) - किसी विस्तृत स्रोत से टकराकर ध्वनि के पुनः सुने जाने को प्रतिध्वनि कहते है ।

Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)

  • ओडिशा का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य किस नाम से जाना जाता है ?
  • गुप्तकालीन ‘नवरत्न’ किस शासक के दरबार में थे ?
  • अमेरिका की डेट्रॉएट इलेक्ट्रिल्स कम्पनी द्वारा निर्मित सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिकल कार का नाम क्या है ?
  • बॉक्साइट किसकी कच्ची धातु है ?
  • ‘राइडर कप’ किस खेल से सम्बन्धित है ?
  • मेसोपोटामिया की सभ्यता कहाँ विकसित हुई थी ?
  • ब्लड गु्रप की खोज किसने की ?
  • भारतीय ड्डषि अनुसाधन परिषद् (प्ब्।त्) के वैज्ञानिकों द्वारा 7 अप्रैल, 2013 को विकसित मुर्गी की नई प्रजाति का क्या नाम रखा ?
  • 1651 में मुगलों द्वारा बंगाल में किस स्थान पर ईस्ट इंडिया कंपनी को व्यापार करने और फैक्टरी बनाने की अनुमति दी गई थी ?
  • ‘कामकाजी महिलाओं के लिए प्रत्यावास’ योजना किसके द्वारा संचालित की जाती है ?
  • जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन कब शुरू किया गया था ?
  • सोने की शुध्दता को मापने के लिए ‘कैरेट’ शब्द का प्रयोग किया जाता है। सोने का शुध्दतम रूप क्या है ?
  • संविधान की कौनसी अनुसूची में केंद्र और राज्यों में विधायी शक्तियों का विभाजन किया गया है ?
  • सर्वप्रथम कागज का आविष्कार कहाँ हुआ था ?
  • कौन-सा एक विटामिन अमरूद में प्रचुरता से मिलता है ?
  • कौन-सा देश सबसे अधिक टिंबर पैदा करता है ?
  • शनि के चक्रों की खोज किसने और कब की थी ?
  • विद्युत बल्ब के निर्माण में किन गैसों के संयोजन का प्रयोग किया जाता है ?
  • संविधान के अनुसार भारतीय संसद के अंग कौन.कौन हैं ?
  • महात्मा गाँधी ने ‘करो या मरो’ का मंत्र किस आन्दोलन के समय दिया था?
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति.निदेशक तत्त्वों का उल्लेख है ?
  • प्रसिध्द रशियन क्लासिक पुस्तक ‘दि मदर’ का लेखक कौन है ?
  • प्रसिध्द ‘गोमतेश्वर की मूर्ति’ कहाँ स्थापित है ?
  • ‘सुन्दरवन का डेल्टा’ कौनसी नदी बनाती है ?
  • ‘कार्बन एरोजेल’ किस तरह का पदार्थ है ?
  • विश्व का सबसे गहरा गत्र्त ‘मेरियाना ट्रेंच’ किस महासागर में स्थित है ?
  • संसार में सबसे व्यस्त और सबसे महत्त्वपूर्ण समुद्र मार्ग कौन सा है ?
  • किस ग्रह को ‘‘सान्ध्य तारा’’ कहा जाता है ?
  • सर्वाधिक सोने के सिक्के किस काल में चलाए गए ?
  • भारत में वर्ष 1780 में कौन-सा पहला अंग्रेजी अखबार था ?
  • नीलगिरि पहाडि़यों में पेड़ की कौन सी सामान्य जाति है ?
  • भारत के योजना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ?
  • सहतारा यसितार) का जनक किसको समझा जाता है ?
  • उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?
  • महिलाओं का घरेलू हिंसा से संरक्षण, अधिनियम किस सन् में पारित किया गया ?

Managed Services By: www.upscgk.com

  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact