|
Skip Navigation Links
Home
>
GK Post
Home
Hindi GK
UPSC GK
State GK
South India
Tamil
Telugu
Kannada
Malayalam
West India
Marathi
Gujarati
MP GK
Chhattisgarh
North India
RPSC
Haryana
UP GK
Uttarakhand
Himachal
Delhi
East India
Bihar
Jharkhand
Educational Quiz
College Quiz
A-O Level
Medical
Medical-PG
Engineering
GATE
MBA-BBA
Aptitude
IT Eng.
International
USA
UK
MCQ GK
Exam Quiz
old Exams
जीवनी
नौकरी
विशेष
search
Article
वैज्ञानिक परिभाषाएं
5 Oct, 2015
Admin
वेग (Velocity) -
किसी पिंड द्वारा इकाई समय में एक निश्चित दिशा में तय की गई दूरी को उस पिंड का वेग कहते है ।
वेग = विस्थापन/समय
यह एक सदिश राशि है । इसका S.I. मात्रक मीटर/सेकेण्ड होता है ।
तत्व (Element) -
तत्व वह शुद्ध पदार्थ है जो किसी भी रासायनिक विधि दो या दो से अधिक भिन्न गुण वाले अवयवों में बांटा नही जा सकता हो ।
जैसे - सोना , चांदी , ऑक्सीजन , ऑर्गन , फ्लोरीन इत्यादि ।
अम्ल (Acid) -
अम्ल वह यौगिक है जो स्वाद में खट्टा हो , क्षारक के साथ अभिक्रिया कर लवण तथा जल बनाता हो और जो नीले लिटमस को लाल कर देता है ।
जैसे - गंध का अम्ल , हाइड्रोक्लोरिक अम्ल , नाइट्रिक अम्ल इत्यादि ।
लवण (Salt) -
लवण वह यौगिक है जो किसी अम्ल के अणु में विद्यमान हाइड्रोजन के परमाणु या परमाणुओं के धातु या धातु सदृस तत्व समूहों द्वारा आंशिक या पूर्ण विस्थापन के फलस्वरूप बनते है ।
जैसे - सोडियम क्लोराइड , जिन्क सल्फेट , अमोनियम क्लोराइड
विलयन (Solution) -
विलयन दो या दो से अधिक पदार्थो का मिश्रण होता है जिसमे विलय और विलायक की आपेक्षिक मात्राएँ एक निश्चित सीमा तक निरन्तर परिवर्तित हो सकती है ।
विलयन के प्रकार -
विलयन को तीन वर्गो में बांटा गया है ।
1. संतृप्त विलयन (Saturated Solution) -
किसी निश्चित ताप पर बना वह विलयन जिसमे विलेय पदार्थ की और अधिक मात्रा न घुलायी जा सके उसे संतृप्त विलयन खा जाता है ।
2 . असंतृप्त विलयन (Unsaturated Solution) -
किसी निश्चित ताप पर बना वह विलयन जिसमे विलेय पदार्थ की और अधिक मात्रा न घुलाई जा सके उसे असंतृप्त विलयन कहा जाता है ।
3. अतिसंतृप्त विलयन (Super Saturated Solution) -
किसी निश्चित ताप और दाब बना वह संतृप्त विलयन जिसमे विलेय की मात्रा विलयन को संतृप्त करने से और अधिक घुली हो , अतिसंतृप्त विलयन कहा जाता है ।
क्षारक (Base) -
क्षारक धातुओं या धातुओं के सदृश तत्व समूहो से बने वे यौगिक है जो अम्ल से अभिक्रिया कर लवण तथा जल बनाता है ।
जैसे - सोडियम हाइड्राक्साइड , मैग्नेशियम ऑक्साइड , पोटैशियम हाइड्राक्साइड इत्यादि ।
चाल (Speed) -
किसी पिंड द्वारा इकाई समय तय की गई दूरि को उस पिंड का चाल कहते है ।
चाल = दूरि/समय
यौगिक (Compound) -
यौगिक वह शुद्ध पदार्थ है जो दो या दो से अधिक तत्वों को एक निश्चित अनुपात में मिलाने पर रासायनिक संयोग के फलस्वरूप बनता है ।
जैसे - जल , सोडियम क्लोराइड , कैल्सियम कार्बोनेट इत्यादि ।
द्रव्य (Matter) -
द्रव्य वह है जो स्थान घेरती है , जिसमे कुछ भार हो जिसकी अनुभूति हम अपने ज्ञानेन्द्रियों द्वारा करते है ।
जैसे - हवा , पानी , पत्थर इत्यादि ।
अ
णु
(Molecule) -
किसी तत्व व यौगिक का वह सूक्ष्मतम कण जो स्वतन्त्र अवस्था में रहता हो और जो रासायनिक अभिक्रिया में भाग न लेता हो , अणु कहलाता है ।
परमाणु (Atom) -
तत्व का वह सूक्ष्मतम कण जो स्वतन्त्र अवस्था न रहता हो और रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेता हो , परमाणु कहलाता है ।
त्वरण (Acceleration) -
किसी पिंड के वेग परिवर्तन की दर को त्वरण कहते है ।
त्वरण = वेग में परिवर्तन /समय
त्वरण एक सदिश राशि है ।
गति (Motion) -
स्थिर वस्तु की अपेक्षा किसी पिंड के समय के साथ स्थान परिवर्तन को गति कहते है ।
विराम (Rest) -
स्थिर वस्तु की तुलना में समय के साथ यदि किसी पिंड के स्थान में परिवर्तन न हो तो उसे विराम अवस्था कहते है ।
गति के प्रकार (Types of Motion) -
गति मुख्यतः पांच प्रकार के होते है ।
1. रैखिक गति (Linear Motion) -
ऐसी जिसमे वस्तु सदा सरल रेखा या वक्र रेखा पर चलती हो , रैखिक गति कहलाती है ।
जैस - कमान से निकले तीर की गति , ऊपर से गिरती हुई पिंड की गति ।
2 . यादृच्छिक गति (Random Motion) -
ऐसी गति जिसमे वस्तु का गतिपथ निश्चित नही होता है , अर्थात अपनी दिशा सदैव बदलती रहती है , यादृच्छिक गति कहलाती है ।
जैसे - पक्षियों की गति , बर्तन में रखे गैस के अणुओं की गति ।
3 . वृत्तीय गति (Circular Motion) -
ऐसी गति जिसमे वस्तु सदैव वृत्ताकार पथ चलती रहती है वृत्तीय गति कहलाती है ।
जैसे - पृथ्वी के चारो ओर चन्द्रमा की गति । नाभिक के चारो जोर इलेक्ट्रान की गति ।
4 . दोलन गति (Oscillatory Motion) -
ऐसी गति जिसमे वस्तु मध्य स्थिति के गिर्द दोलन करती । दोलन गति कहलाती है ।
जैसे - लोलक की गति , झूले की गति ।
5 . आवर्त गति (Periodic Motion) -
ऐसी गति जिसमे वस्तु अपनी गतिपथ को एक निश्चित समय अंतराल के बाद दुहराती है ,आवर्त गति कहलाती है ।
जैसे - सूर्य के चारो ओर पृथ्वी की गति , पृथ्वी के चारो ओर चन्द्रमा की गति ।
कार्य (Work) -
जब किसी पिंड पर कोई बल इस प्रकार लगे की पिंड में गति उत्पन्न हो तो उसे कार्य कहा जाता है ।
कार्य = बल×विस्थापन
शक्ति (Power) -
कार्य करने की समय के दर को शक्ति कहते हैं ।
शक्ति = कार्य/समय
ऊर्जा (Energy) -
कार्य करने की झमता को ऊर्जा कहते है ।
दाब (Pressure) -
किसी सतह के इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को दाब कहा जाता है ।
दाब = बल/क्षेत्रफल
तरंग
(Wave) -
इलेक्ट्रानो का एक बिंदु से दूसरे तक स्थानांतरण तरंग कहलाता है ।
तरंगदैर्ध्य् (Wave length) -
दो अनुक्रमिकश्रृंग अथवा गर्त के बीच की दूरी को तरंगदैर्ध्य् कहते है ।
तरंग का वेग = आवृत्ति×ट्रंगदैर्ध्य्
संवेग
(Momentum) -
किसी गतिमान पिंड के द्रव्यमान और वेग के गुणनफल को उस पिंड का संवेग कहते है ।
संवेग = द्रव्यमान×वेग
आवेग
(Impulse) -
यदि कोई बल किसी वस्तु पर अल्प समय तक कार्य करता है , तो बल और समय के गुणनफल को उस वस्तु का आवेग कहा जाता है ।
आवेग = बल×समय
बल आघूर्ण (Torque) -
किसी बाहरी बल की वह प्रवृत्ति जो किसी पिंड को किसी अक्ष के परितः घुमाने का प्रयास करता है ,बल आघूर्ण कहलाता है।
बल आघूर्ण = बल×बलबाहु
आयाम (Amplitude) -
किसी कम्पमानित कण के माध्य बिंदु से महत्तम विस्थापन को आयाम कहते है ।
आवर्तकाल
(Time Period) -
कम्पमानित कण द्वारा एक दोलन पूरा करने में लगे समय को आवर्तकाल कहते है ।
आवृत्ति (Frequency) -
एक सेकेण्ड में कम्पमानित कण द्वारा किये गए पूर्ण दोलनों की संख्या को उस कण की आवृत्ति कहते है ।
आवृत्ति = 1/आवर्तकाल
अनुप्रस्थ तरंग (Transverse wave) -
जब माध्यम के कण तरंग गमन की दिशा के लम्बवत दोलन करते है तब ऐसे तरंग को अनुप्रस्थ तरंग कहते है ।
श्रब्यता
सीमा (Limit of audibility) -
मनुष्य 20Hz से 20000Hz के बीच की ध्वनि तरंग को सुन सकता है।
अवश्रव्य
तरंग (Infrasonic waves) -
20 Hz से नीचे की ध्वनि तरंग को अवश्रव्य तरंग कहते है ।
पराश्रव्य
तरंग ( Ultrasonic waves) -
20000 Hz से ऊपर की ध्वनि तरंग को पराश्रव्य तरंग कहते है ।
प्रतिध्वनि
(Echo) -
किसी विस्तृत स्रोत से टकराकर ध्वनि के पुनः सुने जाने को प्रतिध्वनि कहते है ।
Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)
उत्तर प्रदेश शैक्षणिक अनुसन्धान एवं विकास परिषद् की स्थापना कब की गई ?
‘एशेज’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय कौन भारत का वायसराय था ?
सूक्ष्म विद्युत.धारा का पता लगाने एवं मापन के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
समसूत्री विभाजन के फलस्वरूप कितनी सन्तति कोशिकाओं का निर्माण होता है ?
‘इण्डिया बाइ द नील’ नामक सांस्ड्डतिक महोत्सव किस देश में मनाया जाता है ?
नाथुला एक स्थान है, जहाँ 44 वर्षों के बाद भारत.चीन सीमा व्यापार फिर शुरू किया गया था। वह किस राज्य की भारतीय सीमा पर स्थित है ?
किस संस्था को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ‘पिन्जरे में बन्द तोता’ की संज्ञा दी थी ?
मोनेजाइट बालू में कौन-सा खनिज पाया जाता है ?
मैक मोहन रेखा किसके बीच सीमांकन करती है ?
रक्त किस प्रकार का ऊतक है ?
कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से सम्बन्धित अन्य लिखित (या चिप में दर्ज) सामग्री को क्या कहा जाता है ?
आर्य भारत में सबसे पहले आकर कहाँ बसे ?
1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर.जनरल कौन था ?
अन्नपूर्णा योजना किस वर्ष कार्यन्वित की गई थी ?
भारत में मनसबदारी प्रथा किसने शुरू की ?
जाली करेन्सी नोटों के विरुध्द कार्यवाही भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा में की जाती है ?
एशियाई खेल.2014 में कहाँ होंगें ?
‘स्याद्वाद’ किस धर्म के दर्शन का मूल आधार है ?
भारतीय संविधान में ‘मूल कर्तव्यों’ का वर्णन किस अनुच्छेद में है ?
किसे लोकसभा की कार्यवाहियों में भाग लेने का अधिकार तो है, परन्तु मत देने का नहीं है ?
मानव हृदय का कौन सा प्रकोष्ठ, पूर्णतः आक्सीजनीड्डत रक्त को महाधमनी में और वहां से पूरे शरीर में भेजता है ?
अनुप्रस्थ तरंगें किस माध्यम में उत्पन्न की जा सकती हैं ?
योजना आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे ?
भारत में केन्द्रीय बैंक का कत्र्तव्य कौन-सा बैंक निभाता है ?
भारत का संविधान किसका प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा के दो सदस्यों के नामांकन के लिए मुहैया करता है ?
‘ज्वार.भाटा’ की उत्पत्ति में किसका प्रभाव अधिक होता है ?
भू.पटल में सबसे अधिक मात्रा में कौनसी धातु है ?
सामान्य वयस्क व्यक्ति में कुल कितना रक्त होता है ?
मल्लिका साराभाई किस क्षेत्र से जुड़ी हुई है ?
मानव द्वारा सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया गया ?
किस फसल के लिए भारत में विश्व का सबसे बड़ा ड्डषि क्षेत्र है ?
उत्तर प्रदेश में पैराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल किस नगर में स्थित है ?
आधुनिक ओलम्पिक खेल सर्वप्रथम कब एवं कहाँ आयोजित किए गए ?
शिक्षा यानि ‘ऐजुकेशन’ शब्द की उत्पत्ति हुई किस भाषा से हुई है ?
Managed Services By:
www.upscgk.com
Home
About us
Services
Terms
Team
Sitemap
Contact