• mympsc web logo
  |   Skip Navigation LinksHome > GK Post
  • Home
  • Hindi GK
  • UPSC GK
  • State GK
    • South India
      1. Tamil
      2. Telugu
      3. Kannada
      4. Malayalam
    • West India
      1. Marathi
      2. Gujarati
      3. MP GK
      4. Chhattisgarh
    • North India
      1. RPSC
      2. Haryana
      3. UP GK
      4. Uttarakhand
      5. Himachal
      6. Delhi
    • East India
      1. Bihar
      2. Jharkhand
  • Educational Quiz
    • College Quiz
    • A-O Level
    • Medical
    • Medical-PG
    • Engineering
    • GATE
    • MBA-BBA
    • Aptitude
    • IT Eng.
  • International
    • USA
    • UK
  • MCQ GK
  • Exam Quiz
  • old Exams
  • जीवनी
  • नौकरी
  • विशेष
  • search

Article

दिल्ली सल्तनत - गुलाम वंश

  • 30 Jun, 2015
  • Admin

गुलाम वंश

गुलाम वंश के दौरान कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुत्बी, इल्तुतमिश ने शम्सी और बलबन ने बलबनी शासन की नींव रखी ।

गुलाम वंश को और किन नामों से जाना जाता है ?

इल्बरी, ममलुक तथा दासवंश

कुतुबुद्दीन ऐबक (1206-1210 ई.)
दिल्ली का पहला तुर्क शासक किसे माना जाता है ?

कुतुबुद्दीन ऐबक

किसकी मृत्यु के बाद कुतुबुद्दीन ने स्वयं को लाहौर का स्वतंत्र शासक घोषित किया ?

मुहम्मद गोरी

किस सेनापति की मदद से कुतुबुद्दीन ने बंगाल को अपने अधीन किया ?

कैमाज रूमी

कुतुबुद्दीन ने बंगाल का सूबेदार किसे नियुक्त किया था ?

अली मर्दन खां

कुतुबुद्दीन ऐबक को उसकी उदारता की वजह से क्या कहा जाता था ?

लाखबक्श

कुतुबमीनार किसने बनवाया ?

कुतुबुद्दीन ऐबक

कुतुबमीनार की ऊंचाई कितनी है ?

234 फुट

दिल्ली में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद और अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया ?

कुतुबुद्दीन ऐबक

कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कब और कैसे हुई ?

1210 ई. में चौगान खेलते हुए ऐबक मृत्यु हुई ।

ऐबक का मकबरा कहां स्थित है ?

लाहौर

इल्तुतमिश (1210-1236 ई.)
कुतुबुद्दीन ऐबक की मौत के बाद किसे दिल्ली का शासक बनाया गया ?

आरामशाह

इल्तुतमिश को किसने शासक बनाया ?

दिल्ली के अमीरों ने ।

दिल्ली की गद्दी पर बैठने से पहले इल्तुतमिश क्या था ?

बदायूँ का सूबेदार । वह इल्बारी तुर्क था।

तुर्कान-ए-चहलगानी क्या है ?

चालीस तुर्क सरदारों का एक दल । इसे इल्तुतमिश ने बनाया था ।

इल्तुतमिश के शासनकाल में किसने पश्चिम-उत्तर भारत पर आक्रमण किया ?

मंगोल शासक चंगेज खां ।

इल्तुतमिश ने किसे बंगाल का गवर्नर नियुक्त किया ?

हुसामुद्दीन

किसने उज्जैन पर आक्रमण कर महाकाल का मंदिर लूटा ?

इल्तुतमिश (1234-35 ई. में)

इल्तुतमिश ने कौन-सी व्यवस्था लागू की ?

इक्ता

उसने किस नाम के सिक्के चलाए ?

जीतल एवं टंका

ररजिया सुल्तान (1236-1240 ई.)

  • इल्तुतमिश ने अपनी ही बेटी रजिया को उत्तराधिकारी बनाया ।

 

  •  रजिया दिल्ली सल्तनत की पहली और अंतिम महिला शासक थी । 1236 ई. में वह दिल्ली की गद्दी पर बैठी ।    

       

  •   रजिया बेगम ने जलालुद्दीन याकूत को अमीर-ए-आखूर नियुक्त किया था ।      

 

  •   भटिण्डा के सूबेदार अल्तूनिया से रजिया ने शादी की ।      

 

  •    इसी बीच इल्तुतमिश के एक पुत्र बहरामशाह ने सत्ता हथिया ली और भटिण्डा से दिल्ली आते वक्त रजिया व अल्तूनिया की हत्या कैथल के निकट कर दी गई ।     

 

  •   इतिहासकार मिन्हाज-उस-सिराज के मुताबिक रजिया का स्त्री होना उसके पतन का कारण था ।     

Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)

  • ‘ड्यूश’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?
  • ‘कॉन्क्वेस्ट ऑफ सेल्फ’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
  • उत्तर प्रदेश में विकेन्द्रित नियोजन प्रणाली कब शुरू की गई ?
  • भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत आयोजित विधानसभा चुनावों के पश्चात् भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कितने प्रांतों में अपनी सरकार बनाई थी ?
  • ‘गायत्री मन्त्र’ का उल्लेख किस वेद में है ?
  • विलुप्त होती प्रजातियों के बेहतर संरक्षण के लिए साइट्स कोप.16 सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ ?
  • सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं, जिसे कंप्यूटर समझ व प्रोसैस कर सकता है ?
  • ‘प्रकाश वर्ष’ किसकी इकाई है ?
  • पोलो खेल का प्रचलन भारत के किस राज्य में हुआ ?
  • भील पुरुष अपने बालों को ढकने के लिए सिर पर जो पहनते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
  • ‘सघ की भाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी।’ यह संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है ?
  • मैकमोहन रेखा द्वारा अलग किए जाने वाले दो देश कौन से हैं ?
  • कम्प्यूटर का कुँजी पटल क्या कहलाता है ?
  • किसने सबसे पहले पृथ्वी के ग्लोब की दूरी मापी थी ?
  • किसने सबसे पहले यह पता लगाया कि शुक्र ग्रह पूरी तरह से बादलों से घिरा हुआ है ?
  • मोनेजाइट बालू में कौन-सा खनिज पाया जाता है ?
  • तंजौर के ‘वृहदेश्वर मन्दिर’ का निर्माण किसने कराया था ?
  • सबसे विशाल जीवित स्तनपायी कौन सा है ?
  • सूर्य का दिखाई देने वाला भाग क्या कहलाता है ?
  • संविधान सभा द्वारा अन्तिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ थी ?
  • रेशम का उत्पादन किससे होता है ?
  • किस संस्था को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ‘पिन्जरे में बन्द तोता’ की संज्ञा दी थी ?
  • विश्व का सर्वाधिक ऊँचा पठार कौन-सा है ?
  • निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ?
  • अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलन्द दरवाजा का निर्माण किस विजय के लिए करवाया था ?
  • विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
  • होम रूल लीग किसने शुरू की थी ?
  • ‘करमा’ किस क्षेत्र का लोकनृत्य है ?
  • ‘द टेस्ट ऑफ माई लाइफ’ पुस्तक का लेखन किसने किया है ?
  • किसी लकड़ी की बनी पुरानी मूर्ति की आयु किसका प्रयोग कर जानी जा सकती है ?
  • भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
  • हड्डी खाद के रूप में प्रयुक्त की जाती है, इसमें कौन सा पौध तत्व उपलब्ध होता है ?
  • रक्ताल्पता रोग किसकी कमी से होता है ?
  • राज्यों में राष्ट्रपति शासन की अधिकतम अवधि क्या है ?
  • सम्पत्ति के बँटवारे (निपटारे) के सम्बन्ध में न्यायालय के आदेशों का यथोचित पालन हुआ है कि नहीं, यह देखने का दायित्व किसका है ?

Managed Services By: www.upscgk.com

  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact