• mympsc web logo
  |   Skip Navigation LinksHome > GK Post
  • Home
  • Hindi GK
  • UPSC GK
  • State GK
    • South India
      1. Tamil
      2. Telugu
      3. Kannada
      4. Malayalam
    • West India
      1. Marathi
      2. Gujarati
      3. MP GK
      4. Chhattisgarh
    • North India
      1. RPSC
      2. Haryana
      3. UP GK
      4. Uttarakhand
      5. Himachal
      6. Delhi
    • East India
      1. Bihar
      2. Jharkhand
  • Educational Quiz
    • College Quiz
    • A-O Level
    • Medical
    • Medical-PG
    • Engineering
    • GATE
    • MBA-BBA
    • Aptitude
    • IT Eng.
  • International
    • USA
    • UK
  • MCQ GK
  • Exam Quiz
  • old Exams
  • जीवनी
  • नौकरी
  • विशेष
  • search

Article

यूरोपीय कंपनियों का आगमन

  • 30 Jun, 2015
  • Admin

समुद्र के रास्ते भारत की खोज किसने की ?

वास्कोडिगामा (17 मार्च,1498 ई.)

किसने भारत और यूरोप के बीच नए समुद्र मार्ग की खोज की ?

वास्कोडिगामा

वास्कोडिगामा सबसे पहले भारत के किस बंदरगाह पर पहुंचा ?

पश्चिमी तट पर स्थित कालीकट बंदरगाह

भारत में प्रथम पुर्तगाली वायसराय बनकर कौन आया ?

1505 ई. में फ्रांसिस्को द अल्मेडा ।

किसने और कब बीजापुर के युसुफ आदिल शाह से गोवा को जीता ?

अलफांसो द अल्बुकर्क (पुर्तगाली वायसराय) ने 1510 ई. में गोवा को जीता ।

पुर्तगालियों ने अपनी व्यापारिक कोठी कहां खोली ?

कोचिन

पुर्तगालियों के बाद भारत में कौन यूरोपी आए ?

डच

पहला डच यात्री कौन था जो भारत पहुंचा ?

कार्नेलियन हाऊटमैन

डचों ने अपनी पहली कारोबारी फैक्ट्री कब और कहां लगाई ?

1605 ई. में मसूलीपट्टनम में ।

डचों ने कहां अपने सोने के सिक्के को ढाला और बाद में उसे समस्त गतिविधियों का केंद्र बनाया ?

पुलीकट

किसने भारत में पहली बार औद्योगिक वेतनभोगी रखने शुरू किए ?

डच

डचों का भारत में अंतिम रुप से पतन कब शुरु हुआ ?

1759 ई. में वेदरा युद्ध से । यह युद्ध अंग्रेजों और डचों के बीच हुआ ।

ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई ?

31 दिसंबर 1600 ई.

किसने ईस्ट इंडिया कंपनी को अधिकार-पत्र प्रदान किया ?

इंगलैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम

शुरू में ईस्ट इंडिया कंपनी के कितने साझीदार थे ?

217

ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर कौन था ?

टॉमस स्मिथ

मुगल दरबार में जाने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था ?

कैप्टन हॉकिन्स

अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहां खोली ?

सूरत (1608 ई. में)

भारत में अंग्रेजों ने सबसे पहले अपनी व्यापारिक कोठी की स्थापना कब और कहां की ?

1611 ई. में मुसलीपट्टम में ।

किसने ईस्ट इंडिया कंपनी को बिना कर दिए बंगाल में व्यापार का अधिकार प्राप्त किया ?

फर्रूखसियर

फोर्ट विलियम की स्थापना किसने की ?

फर्रूखसियर

बंगाल पर राजनीतिक रूप से अंग्रेजों ने अपना वर्चस्व कब और कैसे कायम किया ?

1757 ई. में पलासी के युद्ध के बाद ।

पलासी के युद्ध किसकी पराजय हुई थी ?

बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला

ईस्ट इंडिया कंपनी ने दिल्ली पर कब नियंत्रण किया ?

1764 में बक्सर युद्ध तथा 1765 में इलाहाबाद की संधि के बाद ।

ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन को भारत से समाप्त कर क्राउन का सीधा शासन कब आरंभ किया गया ?

1857 ई. के विद्रोह के बाद 1861 ई. में ।

कोलकाता शहर की नींव किसने रखी ?

जॉर्ज चारनौक

भारत में फ्रांसीसियों की प्रथम कोठी कब और कहां बनी ?

सूरत (1668 ई. में)

किसकी मदद से फ्रांसीसियों ने भारत में पहली व्यापारिक कोठी बनाई ?

फ्रैंको कैरों

पांडिचेरी की स्थापना किसने और कब की ?

1674 ई. में फ्रांसिस मार्टिन ने ।

अंग्रेजों ने पांडेचेरी को फ्रांसीसियों से कब छीना ?

1761 ई.

भारत का फ्रांसिसी गर्वरनर कौन था ?

डुप्ले

प्रथम कर्नाटक का युद्ध किससे प्रभावित था ?

उत्तराधिकार युद्ध

किस युद्ध में फ्रांसीसी गर्वरन डुप्ले को अंग्रेजों ने हराया ?

कर्नाटक का दूसरा युद्ध

किस संधि के बाद कर्नाटक का दूसरा युद्ध विराम हुआ ?

पांडेचेरी की संधि

किस युद्ध में अग्रेजों ने फ्रांसिसी सेना को बुरी तरफ हराया ?

1760 ई. में वांडिवाश की लड़ाई में । इस लड़ाई का नेतृत्व आयरकूट ने किया था ।

निकोबार द्वीप पर से अपने अधिकार किसने अंग्रेजों को बेच दिए ?

डेनिश कंपनी ने 1868 ई. में ।


Reading Corner ( Ctrl + Mouse Click)

  • ड्डष्ण.भक्त मीरा का ब्याह किस राजवंश में हुआ था ?
  • ‘कार्बिलान कप’ किस खेल से सम्बन्धित है ?
  • उत्तर प्रदेश की कौनसी जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है ?
  • प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन-सा रंग सबसे अधिक विचनल दर्शाता है ?
  • पृथ्वी के तल से तुल्यकाली उपग्रह की ऊँचाई लगभग कितनी है ?
  • डबल रोटी बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाला बेकिंग पाउडर क्या होता है ?
  • गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी ?
  • संसार की अधिकतम वर्षा किस रूप में होती है ?
  • मछली कहाँ से श्वास लेती है ?
  • भारतीय संविधान के 73वें संशोधन का सम्बन्ध किससे है ?
  • ‘‘द वे ऑफ नाइफः द सी आईए, ए सीक्रेट आर्मी एण्ड ए वार एट द एण्ड्स ऑफ द अर्थ’’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
  • स्वेज नहर किस सागरों को जोड़ती है ?
  • भारत का प्रथम वायसराय कौन था ?
  • रक्ताल्पता रोग किसकी कमी से होता है ?
  • भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन पहली बार किसने किया था ?
  • कौनसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें ब्लूटूथ द्वारा कम दूरी के बीच आँकड़ों के आदान.प्रदान हेतु प्रयुक्त की जाती हैं ?
  • विटामिन.‘सी’ का रासायनिक नाम क्या है ?
  • 1605 में डचों ने सबसे पहले भारत में जहां अपना अधिकार जमाया, वह कौन सा स्थान था ?
  • भारत में मुद्रा स्फीति किसके द्वारा मापी जाती है ?
  • किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ?
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि ‘‘भारत अर्थात् इण्डिया राज्यों का एक संघ होगा’’ ?
  • कावेरी नदी किस खाड़ी में गिरती है ?
  • यद्यपि एक ही समय में कई प्रोग्राम खोले जा सकते हैं, लेकिन कितने प्रोग्राम एक्टिव हो सकते हैं ?
  • किस फसल के लिए भारत में विश्व का सबसे बड़ा ड्डषि क्षेत्र है ?
  • सरकारिया आयोग किसके अध्ययन के लिए गठित किया गया था ?
  • ‘गैम्बिट’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?
  • प्रसिध्द खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने किया था ?
  • सामान्यतः बैंक सावधि जमा अधिकतम कितनी अवधि के लिए स्वीकार करते हैं ?
  • स्वतः चालित गाडि़यों में लगे हुए बे्रक में किस प्रकार की व्यवस्था होती है ?
  • राष्ट्रीय आय आकलन की तैयारी किस संगठन का दायित्व है ?
  • भारतीय पंचवर्षीय योजनाओं के प्रारूप का अनुमोदन किसके द्वारा किया जाता है ?
  • भारत आए कैबिनेट मिशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
  • पंचायती राज व्यवस्था सम्बन्धित प्रावधान भारतीय संविधान की किस अनुसूची में रखे गए हैं ?
  • मानव ने ड्डषि कार्य किस युग से आरम्भ किया ?
  • भारत के किस राज्य की जनसंख्या सर्वाधिक है ?

Managed Services By: www.upscgk.com

  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact